Surya Grahan: जाने देश में कब और कहा पड़ेगा साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण
Surya Grahan: अक्टूबर का महीना इस बार बहुत खास होने वाला है. इस महीने में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगने जा रहे हैं। नवरात्रि से पहले इस बार 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने वाला है।
Surya Grahan: इस महीने साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। सूर्य ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। सूर्य ग्रहण को न केवल आध्यात्मिक बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्व दिया गया। वैदिक ज्योतिष के अनुसार समय - समय पर सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ते रहते हैं। जिसका मानव जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। ग्रहण का प्रभाव किसी के लिए शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ होता है। बता दें कि अक्टूबर में साल का दूसरा और अंतिम ग्रहण पड़ने वाला है ।
कब है सूर्यग्रहण
इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर यानी शनिवार को अमावस्या के दिन पड़ेगा। इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी होगी। जिस कारण सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने वाले ग्रहण को बहुत ही खास माना जा रहा है। आपको बता दें कि साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ा था ।
कब लगता है सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है। बता दें कि ये ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा। इस ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को इस प्रकार से ढंकता है, कि सूर्य का केवल मध्य भाग ही छाया क्षेत्र में आता है। ऐसे में सूर्य एक कंगन की तरह दिखाई देता है। जिस दौरान पृथ्वी के एक छोटे से हिस्से से सूर्य का दृश्य पूरी तरह या आंशिक रूप से छिप जाता है, जिसे सूर्य ग्रहण होता है।
क्या है सूर्य ग्रहण और सूतक का समय
14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। ये रात 8 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और रात 2 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा। वहीं भारत में रहने वालों के लिए खुशखबरी है, यह ग्रहण भारत में दिखाई नही देगा, जिससे आपको सूतक काल नहीं मानना होगा।
किन-किन स्थानों पर पड़ेगा 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण
2023 का सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा ,आइलैंड, अर्जेटीना, क्यूबा, पेरू और ब्राजील में देखा जा सकेगा । वही भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा ।
सूर्य ग्रहण के दौरान कौन से कार्य करने चाहिए
1. सूर्य ग्रहण के समय आदित्य हृदय स्तोत्र और हनुमान चालीस का पाठ करने से ग्रहण के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है ।
2. इसलिए इस ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए नारियल या कुछ बादाम किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर दान करना चाहिए।
3. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्ववाती महिलाओं को ईश्वर का ध्यान ,भजन और रामायाण का पाठ करना चाहिए ।
4. अगर आप की कुंडली में पाप ग्रह सूर्य है, तो सूर्य अष्टकम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है ।
5. सूर्य ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण होता है सभी के लिए, इस समय सभी को ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए, अगर ग्रहण के दौरान प्रेम प्रसंग में रहते हैं, तो वैवाहिक या लव लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है।