Mandir Vastu Tips: रात को क्यों ढका जाता है मंदिर, जानें इसके पीछे का कारण
घऱ में मंदिर को स्थापित करने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते है जैसे मंदिर किस दिशा में होना चाहिए, मंदिर कहां नही बनाना चाहिए। तो आपको बता दें कि मंदिर कभी भी किचन और बेडरूम में नहीं होना चाहिए, साथ ही मंदिर दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, मंदिर में पूजा-पाठ, नियम के अनुसार करने चाहिए।
Mandir Vastu Tips: सनातन धर्म में मंदिर से पवित्र स्थान कुछ नही माना जाता है। धर्म शास्त्रों में मंदिर से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है। जैसे मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ नियम हैं उसी प्रकार से घर के मंदिर के लिए भी कुछ बातों पर ध्यान देने देना चाहिए। माना जाता है कि घर में बने मंदिर से जुड़े नियमों का पालन करने से घर की सुख- समृद्धि बनी रहती है और हमेशा खुशहाली आती है।
इस दिशा में बनायें मंदिर
घऱ में मंदिर को स्थापित करने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते है जैसे मंदिर किस दिशा में होना चाहिए, मंदिर कहां नही बनाना चाहिए। तो आपको बता दें कि मंदिर कभी भी किचन और बेडरूम में नहीं होना चाहिए, साथ ही मंदिर दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, मंदिर में पूजा-पाठ, नियम के अनुसार करने चाहिए।
रात में मंदिर में जरुर करें ये काम
अकसर लोग दिन में मंदिर में पूजा करने के बाद भूल जाते है कि मंदिर के रात्रि नियम भी होते है। इनमें एक नियम है रात के समय घर के मंदिर पर पर्दा डालना। आपका मंदिर बड़ा हो या छोटा, हमेशा इसमें पूजा से जुड़ी हर बात का पालन करना जरूरी होता है। अगर आपके घर में भी मंदिर है, तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि रात के समय मंदिर पर पर्दा डालना जरूरी होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात का समय जिस प्रकार से हम सभी के विश्राम का समय होता है, उसी तरह घर के मंदिर में स्थापित सभी भगवानों के भी विश्राम का होता है। इसीलिए कहा जाता है कि रात के समय मंदिर में पर्दा जरुर डालना चाहिए।
कहा जाता है कि जिस तरह से हम घर के कमरों को बाहरी लोगों की नजर से बचाने के लिए पर्दा लगाते हैं वैसे ही मंदिर की मूर्तियों को भी रात के समय लोगों की नजर से बचाने के लिए पर्दा लगाना चाहिए।