Champions Trophy 2025:भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी पाकिस्तान, लेकिन इस शर्त के पूरा होने के बाद
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में खेलने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बयान बाजी का दौर जारी है। अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (bcci) पाकिस्तान के दौरे से लगातार इनकार करता रहा है। इसको लेकर दोनो देशों के बोर्ड के बीच इस वक्त ठनी हुई है।
Champions Trophy 2025:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में खेलने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बयान बाजी का दौर जारी है। अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (bcci) पाकिस्तान के दौरे से लगातार इनकार करता रहा है। इसको लेकर दोनो देशों के बोर्ड के बीच इस वक्त ठनी हुई है। बीसीसीआई पाकिस्तान जाने की बजाए टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के बात करता रहा है। लेकिन पाकिस्तान अभी इस पर राजी नहीं दिख रहा है और भारत के ऊपर दबाव बनाने के लिए उसने गेंद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के पाले में डाल दिया है। यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान में खेलने को लेकर पीसीबी कई बार बीसीसीआई और आईसीसी (ICC) दोनो को धमकी भी देने से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान की दाल गलती हुई नही दिख रही है। ऐसे में अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष का एक बयान सामने आया है जिसमे कहा गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है लेकिन उसके लिए एक शर्त है।
राजीव शुक्ला ने बताई पाकिस्तान दौरे की शर्त
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा और दोनो देशों के बीच संबंधों को देखते हुए भारतीय टीम के पाकिस्तान भेजने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है। मौका था उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का जहां राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष से इस दौरा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के बाबत सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है, मगर इसके लिए एक शर्त पूरी करनी होगी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा की भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए ये जरूरी है की भारत सरकार इसके लिए रजामंदी दे। बिना भारत सरकार के अनुमति के भारतीय टीम किसी भी तरह के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नही करेगी। राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि बीसीसीआई और भारत सरकार दोनो ही किसी भी सूरत में खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते है। राजीव शुक्ला का ये बायन ऐसे समय में सामने आया है जब अभी दो दिन पहले ही भारत को एशिया कप 2025 की मेजबानी मिली है और पाकिस्तान इसे लेकर खुद असमंजस में फंसा हुआ है की वो करे तो करे क्या। क्योंकि अभी तक पाक बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को ना भेजने को लेकर टी 20वर्ल्डकप के बहिष्कार की धमकी दे रहा था। लेकिन अब पहले उसे खुद तय करना है की एशिया कप को लेकर उसका क्या रुख रहता है।
विराट कोहली ने नही किया है कभी पाकिस्तान का दौरा
भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे की अगर बात करें तो तो टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दूर किया था। लेकिन उसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। उसका नतीजा ये रहा की उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नही किया है। जबकि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी लेकिन उस दौरान भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करने। से मना कर दिया था। जिसकी वजह से उस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया गया था। टीम इंडिया को अगर बात करें तो सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही मौजूदा टीम में एकमात्र खिलाड़ी है जिन्हे पाकिस्तान में खेलने का अनुभव है। हिटमैन 2008 में पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। जबकि किंग कोहली ने अपने पर करियर में कभी पाकिस्तान का दौरा नही किया है।