Brijbhusan Sharan Singh: बृजभूषण पर लगे यौन शोषण मामलें में आज होगी सुनवाई

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण मामले को लेकर आरोप तय होने के बाद आज दोपहर 2 बजे दोबारा दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। आज यहां राऊज एवेन्यू कोर्ट में महिला पहलवानों से हुए यौन शोषण के मामले में सुनवाई करेंगी।

Brijbhusan Sharan Singh: बृजभूषण पर लगे यौन शोषण मामलें में आज होगी सुनवाई

Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण मामले को लेकर आरोप तय होने के बाद आज दोपहर 2 बजे दोबारा दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। आज यहां राऊज एवेन्यू कोर्ट में महिला पहलवानों से हुए यौन शोषण के मामले में सुनवाई करेंगी।

बृजभूषण ने कोर्ट में कही थी ये बात

बीती 21 मई को बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप तय होने के बाद आरोप न स्वीकार करते हुए मुकदमा चलाने की बात कही थी। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि जब मैंने गलती नहीं किया कोई अपराध नहीं किया तो मैं अपना अपराध क्यों स्वीकार करूं। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने एक आवेदन देकर के दिल्ली पुलिस से होटल से संबंधित दस्तावेज, सीडीआर रिपोर्ट समेत कई दस्तावेजों की मांग की थी, इस मामलें में ही आज कोर्ट में सुनवाई होगी। बृजभूषण के वकील राजीव मोहन ने बीते 21 मई को कोर्ट में होटल का सीसीटीवी,सीडीआर और होटल दस्तावेजों सहित अन्य विवरण मांगने के लिए बृजभूषण सिंह की तरफ से आवेदन दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे दौरे आधिकारिक थे, मुझ पर आरोप है कि विदेश में मैं उसी होटल में था। दिल्ली कार्यालय की घटनाओं में, मेरा बचाव यह है कि मैं तब दिल्ली में नहीं था। ये दस्तावेज़ डब्ल्यूएफआई पर आसानी से उपलब्ध हैं। इसपर महिला पहलवानों के सरकारी वकील ने कहा था कि ये एक नई जांच की तरह होगी। जिसपर कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा था कि जवाब दाखिल करें, फिर आप पहलवान बनाम बृजभूषण पर बहस कर सकते हैं।

दोषी पाए गए तो हो सकती है 5 साल की सजा

बता दें कि बृजभूषण को अब कोर्ट का ट्रायल फेस करना होगा। वहीं जिन धाराओं में उन पर आरोप तय हुए हैं उनमें धारा-354 में अधिकतम 5, 354-A में अधिकतम 3 और 506 में अधिकतम 2 साल की सजा हो सकती है।