Sikh Youth Bike Rally : भाजपा समर्थकों ने दिल्ली में निकाली सिख यूथ बाइक रैली
भाजपा समर्थक सिख युवाओं ने रविवार सुबह दिल्ली में एक बाइक रैली (Sikh Youth Bike Rally) निकाली। इसमें शामिल युवाओं ने 'सिख फॉर मोदी' स्लोगन वाली टीशर्ट पहनी हुई थी जिसके पीछे 'फिर एक बार मोदी सरकार' लिखा था।
Sikh Youth Bike Rally : भाजपा समर्थक सिख युवाओं ने रविवार सुबह दिल्ली में एक बाइक रैली (Sikh Youth Bike Rally) निकाली। इसमें शामिल युवाओं ने 'सिख फॉर मोदी' स्लोगन वाली टीशर्ट पहनी हुई थी जिसके पीछे 'फिर एक बार मोदी सरकार' लिखा था। इस अवसर पर मौजूद रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष (Delhi BJP President) वीरेंद्र सचदेवा का कहना था कि दिल्ली व देश में यह स्पष्ट संदेश है कि प्रत्येक समाज का हर एक वर्ग पीएम मोदी के साथ खड़ा है।
केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह (Union Minister V.K. Singh), भाजपा के राष्ट्रीय सचिव (National Secretary of BJP) मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने युवाओं को संबोधित किया। सिरसा ने भाजपा को समर्थन देने रहे सिख युवाओं के साथ मोटरसाइकिल रैली मे हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि राजधानी दिल्ली में आयोजित की जा रही इस बाइक रैली का मकसद दिल्ली वासियों को यह संदेश देना है कि तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार आए और इसमें सिख उनके साथ हैं।
आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को दिये जा रहे अपने अपार समर्थन के प्रदर्शन हेतु सिख भाइयों द्वारा आयोजित बाइक रैली को प्रदेश कार्यालय से रवाना किया।
इस अवसर पर केंद्र में मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी और राष्ट्रीय सचिव @mssirsa जी मौजूद रहे।
दिल्ली और देश के समस्त… pic.twitter.com/kA2xJWg1fe — Virendraa Sachdeva (मोदी का परिवार ) (@Virend_Sachdeva) May 12, 2024
सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा कि युवाओं ने इस रैली का आयोजन किया है। दिल्ली के युवा यह बताना चाहते हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने हमारे समुदाय को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। उन्होंने इस अवसर पर करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) के लिए कॉरिडोर के निर्माण व वीर बाल दिवस मनाने की पहल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उद्देश्य 'विकसित भारत' है, जिसके लिए सिख समुदाय उनके साथ है।