Bihar Lok Sabha Elections 2024 : राबड़ी देवी, रोहिणी के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद, की पूजा अर्चना

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान विष्णु और महादेव की पूजा अर्चना की। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ थी।

Bihar Lok Sabha Elections 2024 : राबड़ी देवी, रोहिणी के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद, की पूजा अर्चना

Bihar Lok Sabha Elections 2024 : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान विष्णु और महादेव की पूजा अर्चना की। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ थी।

सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार हैं रोहिणी

सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर चुनाव अभियान की शुरुआत की। लालू और रोहिणी के आने से पहले मंदिर के बाहर और अंदर नेताओ के साथ साथ समर्थकों को जनसैलाब देखने को मिला जहां लोगों ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की।

चुनावी रण में उतरने से पहले लिया भगवान का आशिर्वाद

ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव रण में उतरने से पहले लालू परिवार ने बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया। चर्चा है कि इस चुनाव में मीसा भारती एक बार फिर पाटलिपुत्र से चुनाव मैदान में लड़ेंगी जबकि लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी रण में उतर सकती हैं। भाजपा ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का बेहद प्रभाव माना जाता है।

भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने भी की थी पूजा

मालूम हो कि कुुछ दिनों पहले भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने इसी मंदिर से पूजा अर्चना कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी और आज लालू की लाडली रोहिणी ने भी इस मंदिर से पूजा अर्चना कर राजनीतिक की पारी शुरूआत कर दी है। मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील शास्त्री ने बताया कि बाबा हरिहरनाथ मंदिर से लालू प्रसाद यादव का पुराना रिश्ता रहा है और लालू परिवार हमेशा कोई भी काम करने से पहले इस मंदिर में जरूर आते हैं।