Bharat Band Today: SC-ST आरक्षण क्रीमीलेयर के विरोध में आज भारत बंद बिहार में ट्रेन रोकी,राजस्थान के भरतपुर में नेट बंद
एससी और एसटी श्रेणी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न दलित संगठन ने बुधवार को 14 घंटे के लिए भारत बंद का आह्वान किया है।
Bharat Band Today: एससी और एसटी श्रेणी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न दलित संगठन ने बुधवार को 14 घंटे के लिए भारत बंद का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां आज भारत बंद के समर्थन में हैं। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशंस (National Confederation of Dalit and Tribal Organizations) नामक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है।
विरोध का क्या है कारण
देशभर में इस फैसले को लेकर जोरदार विवाद मचा हुआ है। कई संगठनों ने इसे आरक्षण नीति के खिलाफ बताया। उनका मानना है कि इससे आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा और सामाजिक न्याय की धारणा कमजोर हो जाएगी। साथ ही उनका मानना है कि, अनुसूचित जाति और जनजाति को यह आरक्षण उनकी तरक्की के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से उनके साथ हुई प्रताड़ना से न्याय दिलाने के लिए है।
क्यों हैं भारत बंद, और क्या है मांगें
भारत बंद का मुख्य उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना और इसे वापस लेने की मांग करना और सरकार पर दबाव डालना है। संगठनों का कहना है कि सुप्रीम कोटे कोटा वाले फैसले को वापस ले या पुनर्विचार करें, दो शर्तों की मांग रखी गई है। जिसमें पहली एससी के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं। और वहीं दूसरी एससी में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा होना चाहिए।
भारत बंद में कौन सी सेवाएं प्रभावित
भारत बंद के दौरान हॉस्पिटल, एंबुलेंस और इमरजेंसी जैसी जरूरी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेंगी। सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज और बैंक भी खुले रहने की आशंकाए जताई जा रही है। वहीं बंद का असर मीट और शराब की दुकानों पर पड़ सकता है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में खासकर बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। राजस्थान में जयपुर के साथ कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा झुंझुनू और सवाईमाधोपुर जिले में भी स्कूलों में छुट्टिया घोषित की गई है।