Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना में बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले

बुधवार रात मध्य प्रदेश के गुना में एक बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जल गए। बस में ये आग डंपर के टक्कर के बाद बाद लगी। टक्कर की वजह से डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है।

Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना में बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले

Guna Bus Accident: बुधवार रात मध्य प्रदेश के गुना में एक बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जल गए। बस में ये आग डंपर के टक्कर के बाद बाद लगी। टक्कर की वजह से डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। करीब 16 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।

ये हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बस पलट गई और उसमें आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया। 

हादसा में लोग इतनी बूरी तरह से जल गए थे कि शव को उठाने में शरीर के अंग अलग हो कर गिर रहे थे। कुल 13 शव मिले हैं। बस के अंदर से 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके थे। । शव ऐसे जले कि घरवाले तक नहीं पहचान पाएंगे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला।