Bareilly Visfot News:बरेली में विस्फोट से 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 2 मासूम समेत 5 की मौत
बरेली में बीते बुधवार शाम रहमान शाह के घर में विस्फोट हुआ। इस घर में करीब एक क्विंटल अवैध पटाखों को स्टॉक किया गया था। इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देर रात पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 2 बच्चों के शव भी मलबे से बरामद किए।
Bareilly Visfot News: बरेली में बीते बुधवार शाम रहमान शाह के घर में विस्फोट हुआ। इस घर में करीब एक क्विंटल अवैध पटाखों को स्टॉक किया गया था। इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देर रात पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 2 बच्चों के शव भी मलबे से बरामद किए। बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई थे। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर है। ये पूरी घटना बरेली जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर कल्याणपुर गांव की है।
लाइसेंस हुआ कैंसिल
खबरों के मुताबिक ये हादसा रहमान शाह के घर पर हुआ। हादसे में इसरार का घर गिराया गया है। इसरार ने बताया कि- सिरौली का रहने वाला नासिर पटाखा बनाता था। उसके पास इसका लाइसेंस भी था। लेकिन, 21 सितंबर को उसकी छत पर पटाखों के ढेर में आग लग गई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया था।
कल्याणपुर गांव में बनाया अवैध गोदाम
जानकारी के मुताबिक, नासिर के भाई नाजिम की ससुराल यहां कल्याणपुर गांव में ही है और रहमान शाह नाजिम का ससुर है। नासिर चोरी-छिपे पटाखा बनाने के लिए नाजिम के ससुर के घर आ गया। मकान तीन मंजिला था। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर ससुर रहमान शाह का परिवार रहता था। नासिर 22 सितंबर को यहां पहुंचा। उसने दूसरे और तीसरे फ्लोर पर पटाखों का अवैध गोदाम बना दिया।
हमारे यहां कभी भी पटाखे नहीं बने- छोटी बेगम
पूरे मामले के बारें में रहमान शाह की पत्नी छोटी बेगम का कहना है कि मेरे घर में पटाखे नहीं बन रहे थे। लेकिन, मेरे लड़के यहां पटाखा छिपाने के लिए ले आए थे। हमारे यहां कभी भी पटाखे नहीं बने। जब धमाके हुए, तब मैं बैठी थी। मेरा पूरा घर बर्बाद हो गया।