Ebrahim Raisi : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, अजरबैजान से लौटते समय हुआ हादसा
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान में बचाव दल को उस हेलीकॉप्टर का मलवा मिल गया है जो रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर ने इसकी घोषणा की।
Ebrahim Raisi : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान में बचाव दल को उस हेलीकॉप्टर का मलवा मिल गया है जो रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर ने इसकी घोषणा की। हालांकि, ईरान की सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के अलावा सात अन्य लोग सवार थे।
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की मौत
ईरानी रेड क्रिसेंट के प्रमुख पीर-हुसैन कुलिवंद ने सोमवार सुबह राष्ट्रीय टेलीविजन पर बताया कि कई घंटों की खोज के बाद आपात सेवा की टीम अब भी मलबे वाली जगह से दो किलोमीटर दूर है। हालांकि उन्होंने हेलीकॉप्टर को देख लिया है और उसकी पहचान स्थापित कर ली है। राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर रविवार को ईरान के उत्तर पश्चिमी प्रांत ईस्ट अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था। 65 बचाव दल हेलीकॉप्टर की तलाश में लगे हुए थे।
हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद पूरी तरह से जल गया
राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे। अलजजीरा के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद पूरी तरह से जल गया था। ईरानी अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कई शव भी जलकर खाक हो गए, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
कोहरे और बारिश की वजह से सर्च आपरेश में दिक्कत
IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे, बारिश और ठंड की वजह से हेलिकॉप्टर के जरिए सर्च ऑपरेशन को अंजाम देना लगभग असंभव था। सड़क के रास्ते 20-40 टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए रूस ने 50 रेस्क्यू स्पेशलिस्ट और दो स्पेशल हेलिकॉप्टर भेजने की बात कही। रूस के अलावा आर्मेनिया, अजरबैजान, इराक, कतर, सऊदी अरब और तुर्की के साथ-साथ यूरोपीय कमिशन ने रईसी के हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए सैटेलाइट मैपिंग एक्टिवेट कर दिया।