Kolkata Trainee Doctor Case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सीबीआई ने शुरू की जांच, छात्रों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली आफिस में केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kolkata Trainee Doctor Case: कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने मंगलवार को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली आफिस में केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम बुधवार सुबह कोलकाता पहुंच गई है। सीबीआई टीम आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटनास्थल पर जांच करेगी। सीबीआई टीम के साथ डॉक्टर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट (forensic expert) भी कोलकाता पहुंचे हैं।
सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की जांच करेगी। इस टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मेडिकल अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले सीबीआई ने केस को टेकओवर करने की प्रक्रिया को पूरा किया।
कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को सौंपा केस
दरअसल, कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की एसआईटी को निर्देश दिया कि वह केस के सभी दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) और साक्ष्य तुरंत सीबीआई को सौंप दे। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पाया कि पुलिस की प्रस्तुत केस डायरी की जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा था कि अगर पुलिस रविवार तक केस नहीं सुलझा पाती है तो वो इसे सीबीआई को सौंप देगी।
छात्रों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप
ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन सबूतों से छेड़छाड़ कर रहा है, ताकि केस में और नए खुलासे न हो सके। छात्रों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि सेमिनार हॉल से 20 मीटर की दूरी पर स्थित चेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस में तोड़फोड़ हो रही है। इस दौरान पुलिस कर्मी भी सामने बैठे हैं। यहां रिनोवेशन के नाम पर सबूतों से छेड़छाड़ का काम हो रहा है।
अन्य अस्पतालों-एसोसिएशन के डॉक्टरों की हड़ताल जारी
दूसरी तरफ, पिछले दो दिन से जारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल मंगलवार शाम को खत्म हो गई। फोरडा के कुछ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मांगे मान ली गई हैं, इसलिए वे हड़ताल खत्म कर रहे हैं। हालांकि, देश के कई अन्य अस्पतालों और दूसरे एसोसिएशन के डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इसमें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS), इंदिरा गांधी अस्पताल (Indira Gandhi Hospital) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोएिशन (Federation of All India Medical Association) शामिल हैं। इनका कहना है कि जब तक डॉक्टरों पर हमले रोकने के लिए देश में कानून लागू नहीं किया जाएगा तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी