Ayodhya Ram Temple today update: राम छाप वाले सोने व चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ी, 22 जनवरी को व्रत रखेंगे पीएम
उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि चांदी के राम दरबार की बाजार में काफी मांग है। अकेले कानपुर में ज्वैलर्स को राम मंदिर और राम दरबार और विभिन्न आकारों में भगवान राम की 1,000 मूर्तियों को दर्शाने वाले 5,000 सिक्कों के ऑर्डर मिले हैं।
Ayodhya Ram Temple today update: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले ज्वैलर्स के पास राम मंदिर और राम दरबार की छाप वाले सोने और चांदी के सिक्कों की भारी मांग देखी जा रही है।
मार्केट में बढ़ी सिक्कों की मांग
उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन (Uttar Pradesh Jewelers Association) के महासचिव पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि चांदी के राम दरबार (Ram Darbar) की बाजार में काफी मांग है। अकेले कानपुर में ज्वैलर्स को राम मंदिर और राम दरबार (लक्ष्मण, सीता और हनुमान के साथ राम) और विभिन्न आकारों में भगवान राम की 1,000 मूर्तियों को दर्शाने वाले 5,000 सिक्कों के ऑर्डर मिले हैं। कुछ जौहरी राम मंदिर की प्रतिकृति वाले सोने के छोटे सिक्के भी बेच रहे हैं।
करोड़ो का हुआ कारोबार
जायसवाल ने कहा, वजन के हिसाब से राम दरबार चांदी के सिक्के की कीमत 900 रुपये से 25,000 रुपये तक है। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि उनका अनुमान है कि प्रतिष्ठा समारोह से शहर में लगभग 800 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
उपहारों के लिए भी किये जा रहे पसंद
वहीं देखा जायें तो जनवरी के मध्य से शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है, इसलिए राम मंदिर वाले सिक्के सबसे पसंदीदा उपहार विकल्पों में से एक के रूप में उभर रहे हैं। स्थानीय जौहरी रतुल रस्तोगी ने कहा, "शादी के इस मौसम में भगवान राम की मूर्तियों की भी काफी मांग है।"
प्राण प्रतिष्णा में व्रत रखेंगे पीएम
22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala ki Pran Pratishtha ) की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कार्यक्रम वाले दिन पूजा करेंगे और साथ ही व्रत भी रखेंगे। जिसके लिए 16 जनवरी को पीएम मोदी का संकल्पित अक्षित अयोध्या पहुंचाया जाएगा, अक्षत आने के बाद 7 दिवसीय अनुष्ठान होगा। और चारों वेदों की सभी शाखाओं का परायण, यज्ञ किया जायेगा। 15 जनवरी तक वैदिक विद्वान इस यज्ञ को करेंगे।वहीं खबरें ये भी है कि पीएम मोदी अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में स्नान भी कर सकते हैं।