Parliament LIVE Update 2024: संसद में राहुल गांधी का भाषण, इन मुद्दों पर की बात बोले- हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटा
संसद मानसून सत्र का आज 29 जुलाई को छठा दिन है। इस बीच राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे और उन्होंने 40 मिनट का भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिसकी वजह से संसद में हंगामा मच गया।
Parliament LIVE Update 2024: संसद मानसून सत्र का आज 29 जुलाई को छठा दिन (Sixth day of Parliament monsoon session) है। इस बीच राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे और उन्होंने 40 मिनट का भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिसकी वजह से संसद में हंगामा मच गया। बता दें कि, राहुल ने भाषण की शुरुआत चक्रव्यूह की कहानी के साथ की, उनकी इस बात पर ओम बिरला (Om Birla) ने उन्हें टोका। इस पर संसद में हंगामा भी हुआ। वहीं हंगामें के बाद राहुल ने कुछ ऐसे मुद्दो पर बात की जिसकी गूंज पहले से ही सरकारी गलियारों में चल रही है।
राहुल ने इन मुद्दों पर की बात
राहुल गांधी ने अग्निवीर, पेपर लीक, किसान और मिडिल क्लास पर बात की। वहीं राहुल ने कहा- मोदी सरकार ने मिडिल क्लास की पीठ पर छुरा घोंपा है। वहीं किसानों के लिए तीन काले कानून लाए थे।
राहुल ने कही ये बात
राहुल ने भाषण के दौरान अंबानी-अडाणी का नाम लिया, तो वहीं स्पीकर ने उनकी इस बात पर उन्हें टोका, उन्होने कहा, जो सदन में नहीं उसका नाम नहीं ले सकते। उनके इस बात पर फिर राहुल ने कहा- क्या इन्हें A1 और A2 कह सकता हूं। राहुल ने आगे कहा, मैंने उनसे पूछा आपको किस चीज से दुख है, दर्द होता है। उन्होंने कहा- राहुल, मैं ये टेबल बना रहा हूं। मुझे दुख इस बात का है जिस शोरूम में ये रखी जाती है मैं वहां जा ही नहीं सकता। वहीं सुल्तानपुर में एक मोची भाई से यही सवाल पूछा उसने कहा- मेरा सम्मान सिर्फ मेरे पिता ने किया और किसी ने नहीं किया।
हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों में बटां- राहुल
राहुल ने बजट के हलवा सेरेमनी (budget halwa ceremony) की फोटो सदन में दिखाते हुए कहा- ये बजट का हलवा इस फोटो में बंट रहा है। इसमें कोई पिछड़ा दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा है। देश का हलवा बंट रहा है इसमें केवल वही लोग नहीं हैं। 20 अफसर ने बजट बनाया है। मतलब हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटा है। बांटता कौन है वही दो या तीन प्रतिशत लोग, मिलता किसे है? केवल इन तीन प्रतिशत को ही। बाकी 99 प्रतिशत को क्या मिलता है?
दलित,आदिवासी और पिछडे़ लोग देश की असली ताकत हैं
इसके आगे राहुल ने अपने स्पीच में कहा, देश में तकरीबन 73 प्रतिशत दलित आदिवासी और पिछडे़ लोग हैं। ये देश की असली ताकत हैं। सच ये हैं कि इन्हें कहीं जगह नहीं मिलती है। इनको सरकारों में जगह नहीं मिलती है। राहुल की इस बात पर ओम बिरला ने कहा- मैंने पहले भी आपसे अपेक्षा की थी, आप नेता प्रतिपक्ष हैं। आप सदन की मर्यादा को बनाए रखें।