Asian Games: पीएम मोदी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से आज करेंगे मुलाकात
Asian Games: एशियन गेम्स में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने 100 से ज्यादा पदक जीते है। भारतीय एथलीटों के इस दमदार प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि वो 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एथलीटों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
Asian Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज हांगझोऊ एशियाई खेल 2023 (hangzhou asian games 2023) में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों (Indian athletes) की टीम से मुलाकात करेंगे। चीन में खेले गए 19वें एशियाई खेलों में भारत ने इतिहास रचा है। एशियन गेम्स में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने 100 से ज्यादा पदक जीते है। भारतीय एथलीटों के इस दमदार प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि वो 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (Major Dhyanchand Stadium) में एथलीटों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
कार्यक्रम में एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के एथलीट, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे। भारत ने इस साल चीन एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए 655 खिलाड़ियों को भेजा था। इस साल भारत ने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा 107 मेडल जीते। इससे पहले 2018 एशियाड में भारत ने 70 मेडल जीते थे।
बीते रविवार को पीएम मोदी ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में अब तक के सबसे ज्यादा पदक जीतने के लिए भारतीय दल की सराहना की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, एशियाई खेलों में भारत के लिए यह कितनी ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूरा देश इस बात से बहुत खुश है कि हमारे एथलीटों ने अब तक के सबसे अधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
भारत ने एशियाई खेलों 2023 में 28 स्वर्ण पदक सहित 107 पदकों की अपनी अब तक की सर्वोच्च पदक तालिका जीती। इनमें 28 गोल्ड समेत 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज शामिल रहे। भारत को सबसे ज्यादा 29 पदक एथलेटिक्स में मिले। इसमें 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज शामिल है। वहीं, भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड शूटिंग में जीते। शूटिंग में 7 गोल्ड आए। भारत ने इस बार 22 खेलों में मेडल जीते, जिनमें से 10 में गोल्ड भी मिले। हॉकी, घुड़सवारी, टेनिस और बैडमिंटन में एक-एक गोल्ड पदक मिला। कबड्डी और क्रिकेट में हमारी पुरुष और महिला दोनों टीमों ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि स्क्वॉश में भी 2 गोल्ड पदक मिले। इनके साथ शूटिंग, एथलेटिक्स और आर्चरी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है।