Arvind Kejriwal News: केजरीवाल की मांग पर होईकोर्ट ने ईडी को भेजा नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल अपने वकीलों से एक्स्ट्रा मीटिंग करने चाहते है जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामलें पर होईकोर्ट में आज सुनवाई हुई जिसमें केजरीवाल ने भरी अदालत में अपने वकीलों के साथ लीगल मुलाकात की संख्या चार करने की मांग की।
Arvind Kejriwal News: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद अरविंद केजरीवाल अपने वकीलों से एक्स्ट्रा मीटिंग (Extra meeting with lawyers) करने चाहते है जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामलें पर होईकोर्ट में आज सुनवाई हुई जिसमें केजरीवाल ने भरी अदालत में अपने वकीलों के साथ लीगल मुलाकात की संख्या चार करने की मांग की।
हाईकोर्ट ने केजरीवाल को जारी किया नोटिस
केजरीवाल की इस मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस मामलें पर हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी और ईडी (ED)को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट में 15 जुलाई को होगी। ईडी और तिहाड़ प्रशासन को 15 जुलाई तक याचिका पर अपना जवाब देना है। बता दें कि वर्तमान समय में केजरीवाल को सप्ताह में 3 बार अपने वकीलों से मुलाकात की अनुमति है लेकिन अब वह 4 बार वकीलों से मुलाकात चाहते हैं। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों के साथ हफ्ते में 4 मुलाकात की इजाजत मांगी है।
निचली अदालत ने खारिज कर दी थी याचिका
केजरीवाल ने इससे पहले निचली अदालत के समक्ष दायर याचिका में कहा कि वह देश भर में लगभग 30 मुकदमों का सामना कर रहे हैं और उन्हें इन मामलों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने वकीलों के साथ दो अतिरिक्त मुलाकात की जरूरत है। हालांकि अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने केजरीवाल के खिलाफ दिया झूठा बयान
वहीं बीती 6 जुलाई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में सुनीता दावा कर रही हैं कि आंध्र प्रदेश के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (MP Magunta Srinivasulu Reddy) के बेटे को ईडी ने प्रताड़ित किया इसलिए उन्होंने अपने बेटे के बचाव के लिए अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ झूठा बयान दिया। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल को मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी यानी एमएसआर की झूठी गवाही पर गिरफ्तार किया गया।
सुनीता केजरीवाल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एमएसआर ( Magunta Srinivasulu Reddy) से कहा था कि जमीन का मामला एलजी (Lieutenant Governor of Delhi) के पास है। आप एप्लीकेशन दे दीजिए फिर भी हम देखते हैं कि क्या किया जा सकता है। इतना कहकर अरविंद केजरीवाल चले गए थे। सुनीता के मुताबिक एमएसआर ने ईडी को जब अपना यह बयान बताया तो ईडी को उनका यह जवाब बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद उनके बेटे को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। एमएसआर अपना पहले वाला बयान ही दोहराते रहे क्योंकि वह सच था और उनके बेटे राघव रेड्डी की बेल कैंसिल होती गई।