Mamta on I.N.D.I. Alliance: ममता का इंडिया गठबंधन पर हमला, कहा गठबंधन के एजेंडे को कंट्रोल करना चाहती हैं लेफ्ट पार्टियां
ममता ने कहा कि केवल मंदिर जाना ही पर्याप्त नहीं है। कितने सारे नेता हैं जो BJP से सीधी टक्कर लेते हैं। कोई अगर एक मंदिर जाकर सोचे की यह काफी है तो ऐसा नहीं है।
Mamta on I.N.D.I. Alliance: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीते सोमवार को इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वाम दल I.N.D.I.A के एजेंडे को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने आगे कहा कि विपक्षी गुट की बैठक के दौरान मैंने I.N.D.I.A नाम का सुझाव दिया था, लेकिन जब भी मैं गठबंधन की मीटिंग में शामिल होती हूं तो लगता है वामपंथी इसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। और मुझे यह स्वीकार्य नहीं है।
34 साल तक किया संघर्ष
सर्वधर्म सद्भाव रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों के साथ मैंने 34 साल तक संघर्ष किया, उन लोगों के साथ मैं कभी सहमत नहीं हो सकती। इतने अपमान के बावजूद भी मैंने I.N.D.I.A की मीटिंग में हिस्सा लिया।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर असम में श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान में प्रवेश करने से राहुल गांधी को रोके जाने पर भी सीएम ममता ने हमला बोला। ममता ने कहा कि केवल मंदिर जाना ही पर्याप्त नहीं है। कितने सारे नेता हैं जो BJP से सीधी टक्कर लेते हैं। कोई अगर एक मंदिर जाकर सोचे की यह काफी है तो ऐसा नहीं है। मैं अकेली हूं जो मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा और मस्जिद गई हूं। मैं लंबे समय से लड़ रही हूं। जब बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ और हिंसा हो रही थी उस वक्त मैं सड़कों पर थी।
सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ
ममता ने कहा है कि TMC के पास BJP से चुनाव में मुकाबला करने की ताकत भी है और जनाधार भी है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, लेकिन कुछ लोग सीट शेयरिंग पर हमारी बात सुनना नहीं चाहते हैं। अगर आप (कांग्रेस) BJP से नहीं लड़ना चाहते हैं, तो मत लड़ो। कम से कम हमें (TMC) को सीट दे दो। सीट शेयरिंग में देरी के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार बताया।