Artificial intelligence: जाने क्या है Artificial Intelligence, और क्यूं बंद हने वाली है इससे जुड़े काम करने वाली कम्पनी

Artificial intelligence: बेस्ड चैट GPT नाम कि कंम्पनी दिवालिया होने के कगार पर पहुच गई, ChatGPT एक ओपन AI प्लेटफॉर्म है यह एक Artificial intelligence प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी बिना किसी चार्ज के किसी भी सवाल का जवाब ढूढ़ सकता है.

Artificial intelligence: जाने क्या है Artificial Intelligence, और क्यूं बंद हने वाली है इससे जुड़े काम करने वाली कम्पनी

Artificial intelligence  इस एक नाम ने बीते 1 साल में कई पॉडकास्टर, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पलैटफॉर्म का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है और सुनने में तो यहाँ तक आया था कि आने वाले लगभग 25 सालों में यानी 2050 तक  दुनियाभर की 80%  नौकरियों को AI खत्म कर देगा, और उनकी जगह ले लेगा और जो लोग बच जाएगें वो AI को कमान्ड देने का काम करेगें और हाल ही के दिनों में इसका असर भी दिखा है, कई बड़े न्यूज चैनलों ने AI एंकर्स को यूज करना शुरु कर दिया है, इन सभी बातों के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है ।


Artificial intelligence बेस्ड चैट GPT  नाम कि एक कंम्पनी दिवालिया होने के कगार पर पहुच गई, जी हां चैट GPT  बंद होने वाला है, हम मे से लगभग सभी ने चैट GPT  का नाम सुना जरूर होगा आइए जानते है इसके बारे मे कि आखिर ये है क्या , यह एक ओपन AI प्लेटफॉर्म है, अब आप सोच रहे होंगे कि ये ओपन AI है क्या...चलिए इसे भी समझ लेते हैं...दरअसल ओपन AI एक Artificial intelligence  प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी बिना किसी चार्ज के किसी भी सवाल का जवाब ढूढ़ सकता है यहां तक कि अपनी सी.वी भी बना सकता है......और यही कारण भी है कि ये कंम्पनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है, क्योंकि जब से ये कंम्पनी मार्केट में आई है ये अपनी सर्विसेज फ्री दे रही है और आज नौबत ये आ गई है कि ये कंम्पनी कंगाल होने वाली है। 


Artificial intelligence के इस दौर में ये इकलौती कंपनी है जो लॉस मेकिंग है, और ये एक मात्र कंपनी है जो फ्री सर्विस दे रही है, इसके अलावा सभी कंपनी जो Artificial intelligence पर काम करती है वो अपने AI को यूज करने के पैसे लेती है। CHAT GPT  के इस फ्री सर्विस ने पूरी दुनिया मे पॉपुलैरिटी तो हासिल कर ली पर पैसे नही हासिल कर पाए, और आज जहां सभी बड़ी  AI कम्पनियां करोडो के मुनाफे कर रही है वही CHAT GPT  आज बंद होने के कगार पे है।