Former PM Rajiv Gandhi: पूर्व पीएम राजीव गांधी की 33वीं पु्ण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने पिता को किया याद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पु्ण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी है। राहुल ने अपने पिता को याद करते हुए एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट की है।

Former PM Rajiv Gandhi: पूर्व पीएम राजीव गांधी की 33वीं पु्ण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने पिता को किया याद

death anniversary of former PM Rajiv Gandhi: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की आज 33वीं पु्ण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी है।

राहुल गांधी ने पिता को दी श्रृद्धांजलि

राहुल ने अपने पिता को याद करते हुए एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां। आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा। भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन... 

सोनिया, खड़गे, राहुल वीरभूमि पर दी श्रद्धांजलि  

वहीं, राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी ने दिल्ली में वीरभूमि (Veerbhoomi) पर पहुंच उनको श्रद्धांजलि दी। वीर भूमि पहुंचने वाले कांग्रेस नेताओं में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत कई कांग्रेस नेता शामिल रहे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजीव गांधी को नमन किया

पूर्व पीएम राजीव गांधी (Former PM Rajiv Gandhi) को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया पर लिखा- 21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायती राज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी (Bharat Ratna Rajiv Gandhi) जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने दी श्रद्धांजलि 

कांग्रेस पार्टी (congress party) ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- देश में संचार क्रांति के जनक और शांति-सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने भी राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि 

1991 में एक आत्मघाती हमला कर हुई राजीव गांधी की हत्या 

बता दें कि राजीव गांधी वर्ष 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री थे। साल 1991 में उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर के एक चुनावी रैली के दौरान की गई थी। यहां लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने आत्मघाती बम विस्फोट के जरिए राजीव गांधी को मारा था।