Arbaaz Khan Wedding: 56 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे हैं अरबाज़ खान, शुरु हुआ मेहमानों का आना
एक्टर अरबाज 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट किये गए। कहा जा रहा है कि अरबाज की शादी अर्पिता के घऱ से ही होगी। खबरों की माने तो अरबाज अपनी मेकअप आर्टिस्ट शौर खान से शादी करने जा रहे हैं।
Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इन दिनों किसी फिल्म में भले ही नजर नहीं आ रहे हों लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरते रहते हैं। इन दिनों अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी दूसरी शादी को लेकर खबरों में हैं। पिछले कुछ दिनों से अरबाज़ की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं।
खबरों की माने तो एक्टर अरबाज 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट किये गए। कहा जा रहा है कि अरबाज की शादी अर्पिता के घऱ से ही होगी। खबरों की माने तो अरबाज अपनी मेकअप आर्टिस्ट शौर खान से शादी करने जा रहे हैं। इतना ही मुंबई में आयोजित हुए उमंग प्रोग्राम में एक्टर इन खबरों पर ऐसा रिएक्ट किया।
24 दिसंबर को अरबाज खान की दूसरी शादी?
बीते गुरुवार को मीडिया में ये खबर आई थी कि मलाईका अरोड़ा के एक्स हजबैंड और बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के भाई अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौर खान (Shura Khan) से शादी करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं मीडिया में शादी की तारीख 24 दिसंबर बताई गई और इन खबरों के बीच एक्टर बहन अर्पिता खान के घर के बाहर स्पॉट हुए। कहा जा रहा है इस कपल की शादी अर्पिता खान के घर पर ही होने वाली है।
बेटा अरहान खान भी पहुंचे बुआ के घर
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अरबाज खान की शादी में शामिल होने के लिए उनके बेटे अरहान खान भी अर्पिता खान के घर पहुंचे हैं। बता दें कि एक-एक घर पूरा खान परिवार शामिल हो रहा है।
मां सलमा और पिता सलीम खान भी पहुंचे
अरबाज की शादी में उनके माता पिता शामिल न हो ये तो हो ही नहीं सकता। बता दें कि अर्पिता खान के घर अरबाज खान के पेरेंट्स भी पहुंचे है। इस खास मौके पर सलीम खान बेहद सिंपल लुक में नजर आए, लेकिन मां सलमा ग्रीन कलर के हेवी सूट में नजर आ रही है।
56 साल की उम्र में कर रहे हैं दूसरी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी का डिसिजन लिया। इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।