WFI New Body Suspended Update: रेसलिंग फेडरेशन से मेरा कोई लेना-देना नहीं, मैंने भी सन्यास ले लिया
विवार को WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा रेसलिंग फेडरेशन को सस्पेंड किए जाने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने ने खेल मंत्रालय के फैसले पर एतराज जताया है।
WFI New Body Suspended Update: रविवार को WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) द्वारा रेसलिंग फेडरेशन को सस्पेंड किए जाने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने ने खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के फैसले पर एतराज जताया है।
मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूं
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) ऐतराज जताते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा, "मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूं। अब सरकार के फैसले पर जो भी बात करनी होगी, वो नई फेडरेशन करेगी। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं सांसद हूं और अपने काम पर फोकस करूंगा।"
ये भी पढ़ें-WFI New Body Suspended: खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड किया
21 दिसंबर को गठित नई रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (wrestling federation of india) को रविवार को सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले के बाद बृजभूषण ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने नई दिल्ली में ही मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं।
फेडरेशन (WFI) पर रोक लगाने की बजाय चैंपियनशिप को अपनी निगरानी में कराए
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "खेल वातावरण फिर से शुरू हो सके, इसलिए गोंडा में नेशनल चैंपियनशिप (Wrestling National Championship) फिर करवाई जा रही थी। सरकार फेडरेशन (WFI) पर रोक लगाने की बजाय चैंपियनशिप को अपनी निगरानी में कराए ताकि खिलाड़ियों का नुकसान न हो।" उन्होंने कहा कि 'दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा' के पोस्टर लगाए जाने से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.
मेरा नई फेडरेशन से कोई लेना-देना नहीं
बृजभूषण (BJP MP Brij Bhushan Singh) ने कहा, 'मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूं। अब सरकार के फैसले पर जो भी बात करनी होगी, वो नई फेडरेशन करेगी। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं सांसद हूं और अपने काम पर फोकस करूंगा। खिलाड़ियों के हित को देखते हुए मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेशनल चैंपियनशिप पर लगी रोक हटाई जाए ताकि पहलवानों का नुकसान न हो।' दबदा तो है दबदा तो रहेगा पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर कहा कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।