DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली जिला एवं सत्र न्यायालय में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशंस कोर्ट और फैमिली कोर्ट की तरफ से सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
DSSSB Recruitment 2024: जिन युवाओं को है नौकरी की तलाश उनके लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बंपर भर्ती निकाली है। बता दें कि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशंस कोर्ट और फैमिली कोर्ट की तरफ से सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तलाश है उनके लिए ये बड़े काम की खबर है।
इन पदों पर भर्ति के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर या आर्टिकल में दिये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से इस भर्ती के जरिये कुल 990 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 41 पद
पर्सनल असिस्टेंट: 383 पद
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट: 566 पद
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले DSSSB की वेबसाइट पर जाए dsssbonline.nic.in पर जाएं। इसके बाद क्लिक हियर टू न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करें। इसके बाद अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
बेवसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।
सैलरी
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार पे स्केल 29200 रुपये से लेकर 151100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।