Ameer Sarfaraz Murder : पाकिस्तान जेल में सरबजीत का कत्ल करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या
अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज तंबा की लाहौर के इस्लामपुरा में ‘अज्ञात हमलावरों’ ने गोली मारकर हत्या कर दी । बता दें कि उसने आईएसआई के इशारे पर उसने 2013 में लाहौर जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की ईंटों और लोहे की छड़ों हमला कर हत्या कर दी थी।
Ameer Sarfaraz Murder : अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज तंबा की लाहौर के इस्लामपुरा में ‘अज्ञात हमलावरों’ ने गोली मारकर हत्या कर दी । बता दें कि उसने आईएसआई के इशारे पर उसने 2013 में लाहौर जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की ईंटों और लोहे की छड़ों हमला कर हत्या कर दी थी। दिसंबर 2018 में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए सरबजीत की हत्या के 2 आरोपियों को रिहा कर दिया था। उनमें अमीर सरफराज और मुद्दसर शामिल थे।
ISI के इसारे पर की थी हत्या
बता दें कि सरबजीत को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार किया था। सरबजीत को जेल में रखा गया था, जहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि मौत की सजा पाए दो पाकिस्तानी कैदी अमीर सरफराज उर्फ तांबा और मुदस्सर ने मई 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत पर हमला किया था, इस हमले में सरबजीत की मौत हो गई थी।
भारत पर लगा रहा टारगेट किलिंग के आरोप
पाकिस्तान में सरबजीत के हत्यारे की मौत की खबर उस वक्त आई है, जब हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर टारगेट किलिंग के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान ने कहा था कि भारत गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में उसके नागरिकों को मार रहा है। पाकिस्तान ने ये आरोप ब्रिटिश मीडिया हाउस द गार्डियन की उस रिपोर्ट का हवाला देते हुए लगाए थे जिसमें कहा गया था कि "भारत के इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या करवा रहे हैं।"
गलती से पाकिस्तानी सीमा में चलगे गए थे सरबजीत
पंजाब के भिखीविंड के रहने वाले सरबजीत सिंह नशे की हालत में गलती से पाकिस्तानी सीमा के अंदर चले गए, जहां उन्हें 30 अगस्त 1990 को पाकिस्तानी आर्मी ने अरेस्ट कर लिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए बम विस्फोटों में सरबजीत को आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया। इस धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई थी। लाहौर कोर्ट ने 1991 में सर्बजीत को बम धमाके के लिए मौत की सजा सुनाई। हालांकि, इस आरोप का भारत सरकार ने बार-बार खंडन भी किया था।
23 साल पाकिस्तान की जेल में थे बंद
23 साल पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद 2013 में जेल में कई पाकिस्तानियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन्होंने लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दम तोड़ दिया था। सरबजीत पर जेल में हमला भारत में आतंकी अफजल गुरु को फांसी देने के कुछ समय बाद हुआ था।