Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक पर कसा तंज, बोले हम 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम की बातों का नहीं देते जवाब

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राम मनोहर लोहिया की पुंण्यतिथि पर लोहिया पार्क में माल्यार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष किया।

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक पर कसा तंज, बोले हम 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम की बातों का नहीं देते जवाब

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक द्वारा दिये गये एक बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश कूदने में इतने ही अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाना चाहिए। जिसपर कटाक्ष करते हुए सपा अध्यक्ष ने उन्हें 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम बताया। उन्होंने कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते।

जेपीएनआईसी विवाद पर बोले अखिलेश

बीते बुधवार को जेपीएनआईसी में हुए बवाल पर अखिलेश ने कहा कि आज सवाल तो यह होना चाहिए कि किस कारण से उस समाजवादियों के संग्रहालय को पूरा नष्ट कर दिया गया, आखिरकार ये सरकार क्या छुपाना चाहती है। अगर उनकी नियत साफ है तो जयप्रकाश नारायण जी को पॉलिथीन से नहीं ढकते। यह लोग सिर्फ अपनी नाकामी छुपा रहे हैं।  अपना भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं। इन लोगों ने संस्था को ही चौपट कर दिया है।

अखिलेश ने कहा – समाजवादी की लड़ाई लंबी है

सपा प्रमुख ने बताया कि डॉ. लोहिया ने समाज को एकजुट होने का पाठ पढ़ाया था। उन सिद्धांतों को लेकर नेताजी और हम लोग लगातार संघर्ष करते थे और आगे भी करते रहेंगे। यह बहुत लंबी लड़ाई है कि। हमें समाज की बुराइयां को खत्म करना है समाज को संपन्न बनाना है पीड़ित, वंचित समाज के लोंगो को आगे लाकर उन्हे उनका हक अधिकार दिलाना है। आज भी जब हम लोग डॉक्टर लोहिया को याद करते हैं तो यह भी याद करें कि एक समय ऐसा आया था जब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर लोहिया मिलकर के एक साथ काम करना चाहते थे।