Arvind Kejriwal: केजरीवाल के स्वास्थ्य पर दिल्ली एलजी के सचिव ने लिखा लेटर, कहा- जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे सीएम
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को आज 20 जुलाई को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जेल प्रशासन के जरिए निर्धारित डाइट नहीं लेने का आरोप लगाते हुए उनकी तबीयत का जिक्र किया है।
Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) के प्रधान सचिव (Secretary General) ने मुख्य सचिव (Chief Secretary) को आज 20 जुलाई को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर जेल प्रशासन के जरिए निर्धारित डाइट नहीं लेने का आरोप लगाते हुए उनकी तबीयत का जिक्र किया है।
प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को लिखा लेटर
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रधान सचिव राज निवास ने मुख्य सचिव नरेश कुमार (Chief Secretary Naresh Kumar) को लेटर लिखा है। अपने पत्र में प्रधान सचिव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं। जिससे उनका वजन लगातार कम हो रहा है। जेल प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 6 जून से 13 जुलाई तक तीन बार के खाने में कम कैलोरी वाला भोजन किया है। जिससे उनका वजन 2 किलो कम हो गया है।
यह बहुत खतरनाक है- संजय सिंह
वहीं, प्रधान सचिव राज निवास के पत्र को लेकर आप नेता संजय सिंह (AAP leader Sanjay Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ये क्या मजाक कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद का शुगर लेवल कम करेगा? यह बहुत खतरनाक है। संजय सिंह ने कहा कि एलजी साहब को अगर इस बीमारी के बारे में पता नहीं है तो उन्हें ऐसा पत्र नहीं लिखना चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।
‘केजरीवाल के घर से प्रतिदिन खाना आता है’
प्रधान सचिव राज निवास ने पत्र में लिखा है कि केजरीवाल के घर से हर रोज खाना आता है, इसके बावजूद वो लो कैलोरी वाली फूड ले रहे हैं। कई बार जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें समय पर आहार लेने का सुझाव दिया जा चुका है, लेकिन वो इन सुझावों को दरकिनार कर अपने मन-मुताबिक काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने जेल प्रशासन के डाइट चार्ट का पालन नहीं किया है। उनके रवैये से लग रहा है कि उन्हें अपने स्वास्थ्य की थोड़ी भी चिंता नहीं है।
2 किलो कम हुआ केजरीवाल का वजन
पत्र में आगे कहा गया है कि 6 जून से लेकर 13 जुलाई के बीच की डाइट चार्ट से पता चलता है कि वो जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे हैं। पहले उनका वजन 63.5 किलो था, जो कि अब घटकर 61.5 किलो हो गया है। जेल में उनका 2 किलो वजन कम हुआ है और यह कम कैलोरी वाला भोजन करने की वजह से हो रहा है।
‘केजरीवाल ने जानबूझकर डाइट प्लान फॉलो नहीं किया’
लेटर में लिखा गया है कि 6 जुलाई 2024 को केजरीवाल ने जानबूझकर डाइट प्लान फॉलो नहीं किया था। केजरीवाल को ब्रेकफास्ट से पहले 5 यूनिट इंसुलिन लेने की सलाह दी गई है। इसी तरह लंच और डिनर से पहले भी उन्हें इंसुलिन लेने की सलाह दी गई है। जेल प्रशासन उन्हें समय पर इंसुलिन मुहैया कराता है। उस दिन उन्होंने 5 यूनिट इंसुलिन ब्रेकफास्ट के पहले, 4 यूनिट इंसुलिन लंच के पहले और 2 यूनिट इंसुलिन डिनर के पहले दिया गया था। वहीं अगले दिन 7 जुलाई को भी उन्होंने सही डाइट नहीं ली। उस दिन 5 यूनिट ब्रेकफास्ट के पहले और 4-4 यूनिट इंसुलिन डिनर के पहले दी गई थी।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जताई थी चिंता
लेटर में ये भी कहा गया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल की सही डाइट नहीं लेने पर चिंता जताई थी। उन्होंने तिहाड़ जेल के अफसरों को से कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री को डाइट फॉलो करने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि उन्हें टाइप-2 डाइबटीज हैं। उपराज्यपाल ने कहा था कि अगर केजरीवाल समय पर और उचित मात्रा में डाइट नहीं लेंगे, तो उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
संजय सिंह ने दिये थे गंभीर बीमारी के संकेत
इससे पहले 13 जुलाई को आप नेता सांसद संजय सिंह ने बताया था कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार घट रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक अरविंद केजरीवाल का करीब 8.5 किलो वजन कम हो गया है। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। वो कोमा में जा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के वक्त केजरीवाल का वजन 70 किलो था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जेल में रहने के दौरान नींद में लगभग 5 बार उनका शुगर लेवल गिरकर 50 तक आ चुका है। सोते समय अचानक शुगर लेवल गिरता है, तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है।