Congress MLA: कांग्रेस विधायक ने BSP को बताया BJP की बी टीम, कहा- BSP MLA ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को किया था वोट

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है। इस दौरान यूपी में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता और रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा ने बसपा पर तंज कसा है।

Congress MLA: कांग्रेस विधायक ने BSP को बताया BJP की बी टीम, कहा- BSP MLA ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को किया था वोट

Congress MLA: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है। इस दौरान यूपी में कांग्रेस विधानमंडल दल (Congress Legislative Party) की नेता और रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा (Rampur Khas MLA Aradhana Mishra) ने बसपा पर तंज कसा है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा (Congress MLA Aradhana Mishra) ने बसपा (BSP) को बीजेपी (BJP) की बी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि बसपा विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही बसपा के एक विधायक ने राज्यसभा के चुनाव में भाजपा को वोट किया था। 

बसपा को बताया बीजेपी की बी टीम

रामपुर खास से कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी को बसपा का वोट जाना, इस बात का संदेश है कि बसपा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है। वह बीजेपी प्रत्याशी के साथ अधिकृत खड़े नजर आ रहे हैं। यूपी सरकार के होली में उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर के ऐलान पर आराधना मिश्रा ने कहा कि बीजेपी की चुनावी घोषणा में यह पहले से ही था कि वह होली और दीपावली में फ्री सिलेंडर देंगे। पिछली होली में सरकार अपना वादा भूल गई थी। फिर चुनाव आ गया तो उन्होंने झुनझुना पकड़ा दिया। 

आराधना मिश्रा ने सरकार पर उठाए सवाल

उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, दो सिलेंडर से क्या महिलाएं पूरे साल अपने रसोई को चला सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 400 का सिलेंडर 1100 में पहुंचा दिया और अब 100 रुपए कम कर दिया। होली और दीपावली में सिलेंडर फ्री कर दिया। इससे महिलाओं का काम नहीं चलने वाला है।

‘पीएम मोदी को वाराणसी आना चाहिए था’

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वाराणसी दौरे को लेकर भी निशाना साधा है। आराधना मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी को इस समय अपने संसदीय क्षेत्र में आना चाहिए, लेकिन वे नहीं आए। वाराणसी की सड़कों पर लाखों छात्र उस समय रो रहे थे, जब उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं का पर्चा लीक हुआ था। उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 7 वर्षों में बीजेपी की यह सरकार कोई भी परीक्षी ठीक से नहीं करा पाई। यहां सारे पेपर लीक हो गए। इस पर भी प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए।