Arun Rajbhar: सुभासपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान, राजभर ने परिवार के सदस्य को दिया टिकट

घोसी लोकसभा सीट से ओम प्रकाश राजभर ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने बेटे अरविंद राजभर को घोषी सीट से मैदान में उतारा है।

Arun Rajbhar: सुभासपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान, राजभर ने परिवार के सदस्य को दिया टिकट

Arun Rajbhar: घोसी लोकसभा सीट से ओम प्रकाश राजभर ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने बेटे अरविंद राजभर को घोषी सीट से मैदान में उतारा है। NDA गठबंधन में शामिल होने के बाद ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा को यूपी की घोसी लोकसभा सीट मिली थी। जहां से आज पार्टी ने अरविंद राजभर को घोषी सीट से प्रत्याशी बनाया है। 

ओम प्रकाश राजभर ने बेटे को बनाया प्रत्याशी 

इससे पहले भी अरविंद राजभर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ चुके हैं। उन्होंने वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जानकारी

इसकी जानकारी सुभासपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एनडीए गठबंधन अबकी बार 400 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार। डॉ. अरविंद राजभर जी को 70-घोसी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।