Aakhilesh Yadav Rally in Azamgarh: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में मची भगदड़, पुलिस ने चलाई लाठियां

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव आज आजमगढ़ में रैली कर रहे थे, इस दौरान यहां भीड़ बेकाबू हो गई। रैली में मौजूद लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब जा पहुंचें। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके समर्थकों को वहां से हटाया।

Aakhilesh Yadav Rally in Azamgarh: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में मची भगदड़, पुलिस ने चलाई लाठियां

Aakhilesh Yadav Rally in Azamgarh: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) आज आजमगढ़ में रैली कर रहे थे, इस दौरान यहां भीड़ बेकाबू हो गई। रैली में मौजूद लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब जा पहुंचें। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके समर्थकों को वहां से हटाया।

समर्थकों ने रैली की तोड़ दी कुर्सियां

सूत्रों के मुताबिक समर्थकों ने रैली की कुर्सियां तक तोड़ दीं। इतना ही नही उन्होंने जूते-चप्पल और पत्थर भी फेंके। हालांकि इसके बाद अखिलेश ने मंच संभाला और उन्होंने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। अखिलेश ने कहा- आप लोग समाजवादी कार्यकर्ता हैं। आपमें जोश है। इस जोश को 25 मई तक संभाल कर रखिए। अनुशासन में रहिए, अनुशासन मत बिगाड़िए। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। इसके बाद समर्थक शांत हुए। फिर अखिलेश ने रैली को संबोधित किया। बता दें कि सपा से लालगंज से दरोगा प्रसाद चुनावी मैदान में उतरे है अखिलेश यादव उनके समर्थन में प्रचार करने सरायमीर थाना के खरेमा बाजार पहुंचे थे। 

अखिलेश यादव से मंच से किया संबोधित 

अखिलेश यादव ने कहा- हम अपने खाकी वर्दी पहनने वाले भाइयों को सावधान करने आए हैं कि आपकी भी भविष्य में 3 साल की नौकरी हो जाएगी। किसको पता था कि LIC, एयरपोर्ट, बंदरगाह, टेलीफोन और सरकारी कंपनियां बिक जाएंगी। अग्निवीर योजना आ जाएगी। यह चुनाव संविधान को बचाने का है। इसलिए आपके पास अभी भी समय है।

अखिलेश ने विपक्ष पर साधा निशाना 

इस दौरान अखिलेश ने विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने कहा- सारी परीक्षाएं रद्द कर दीं। 1 करोड़ 80 लाख लोग प्रभावित हुए। हर लोकसभा क्षेत्र से 2.25 लाख वोट कम हुआ, तो बीजेपी कैसे जीतेगी? जो हमारे नौजवान फौज की भर्ती की तैयारी करते थे। ये पूर्वांचल के वो जिले हैं, जहां लोग सपना देखते थे कि वर्दी पहनकर पक्की नौकरी करेंगे। देश की सेवा करेंगे। लेकिन भाजपा अग्निवीर की अधूरी नौकरी ले आए। हम 30 लाख सरकारी नौकरी जो खाली पड़ी हैं, हमारी सरकार उसको देने का काम करेगी।