Lok Sabha Election : लोजपा (रामविलास) ने की प्रत्याशियों की घोषणा; वैशाली से वीणा, हाजीपुर से चिराग लड़ेंगे चुनाव

एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने खाते की सभी पांच सीटों के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

Lok Sabha Election : लोजपा (रामविलास) ने की प्रत्याशियों की घोषणा; वैशाली से वीणा, हाजीपुर से चिराग लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election : एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने खाते की सभी पांच सीटों के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल खालिक ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

लोजपा (रा) के कोटे में गई वैशाली सीट से वीणा देवी प्रत्याशी बनाई गई हैं। जमुई से अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी तथा हाजीपुर से चिराग पासवान प्रत्याशी होंगे। उल्लेखनीय है कि एनडीए के दलों में भाजपा के खाते में 17 सीट, जदयू को 16, लोजपा (रा) को पांच सीट तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक- एक सीट मिली है।

बता दें, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को लोकसभा में पांच सीटें मिली है, जिसमें से हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे जबकि जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अलग-अलग नामों की चर्चा थी।