Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, बारामूला में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। बारामूला में तीन आतंकी मारे गए हैं। अभी उनकी पहचान नहीं हुई है। किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे। दो अन्य घायल हैं।

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, बारामूला में तीन आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। बारामूला (Baramulla) में तीन आतंकी मारे गए हैं। अभी उनकी पहचान नहीं हुई है। किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे। दो अन्य घायल हैं। दोनों जगहों पर सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी है। ये घटना बारामूला जिले के क्रेरी के चक टापर इलाके की है। यहां 13 सितंबर शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। देर रात ऑपरेशन रोक दिया गया था। 

बारामूला में मुठभेड़ जारी 

जानकारी के मुताबिक, बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। उधर, किश्तवाड़ के चतरू ​​​​​​बेल्ट के नैदघाम गांव में ​​​​​​शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई।

सेना ने दी जानकारी   

इससे पहले कठुआ के खंडारा में भी सेना का ऑपरेशन चला। जहां राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। सेना ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट के जरिए दी।