22 Jan Holiday: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जारी किया निर्देश

स्कूलों में छुट्‌टी के बाद अब सरकार ने सभी सरकारी कार्यलयों और विभागों में भी 22 जनवरी के दिन छुट्‌टी का आदेश जारी किया है।

22 Jan Holiday: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जारी किया निर्देश

22 Jan Holiday: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते उत्तर प्रदेश सराकर ने एक नया आदेश जारी किया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूलों में छुट्‌टी के बाद अब सरकार ने सभी सरकारी कार्यलयों और विभागों में भी 22 जनवरी के दिन छुट्‌टी का आदेश जारी किया है। बता दें कि पिछले दिनों आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया था कि 22 जनवरी को प्रदेश में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

समीक्षा बैठक में किया ऐलान

गुरुवार 11 जनवरी को सीएम योगी ने आने वाले त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हुए और 22 जनवरी को लेकर हो रही तैयारियों के बारे में सीएम को जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी इस बैठक में ऑनलाइन जुड़े थे।

स्कूल-कॉलेज भी है बंद

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को 22 जनवरी के दिन सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश दिया था। इसी के साथ सीएम ने कहा था कि स्कूलों में छुट्टी के बारे में किसी भी भ्रम या प्रश्न के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल-कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

22 जनवरी को है प्राण-प्रतिष्ठा 

22 जनवरी 2024 को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और दुनिया भर के अन्य गणमान्य व्यक्ति शहर में उपस्थित होंगे। 22 जनवरी को विशेष मुहूर्त में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राम लला का अभिषेक कर उनकी प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे जिसके बाद भक्तों के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा।