Ayodhya news: हनुमानगढ़ी में नागा साधु की चाकू से गला रेतकर हत्या, वारदात के वक्त बंद मिला सीसीटीवी
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पुहंची पुलिस को मंदिर परिसर का सीसीटीवी भी जांच मे बंद मिला।
Ayodhya news: राम की नगरी आयोध्याधाम (Ayodhyadham) के थाना राम जन्मभूमि (Ram janam Bhoomi) अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के मंदिर परिसर में एक आश्रम में एक नागा साधु की हत्या से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक उसके गले, सीने व पीठ पर धारदार हथियार के गहरे निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पहले किसी पतले तार से उसका गला घोंटा गया फिर चाकू से वार किया गया है।
आपको बता दें बृहस्पतिवार की सुबह पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद एसएसपी राजकरण नायर (SSP Rajkaran nayar), एसपी सिटी मधुबन सिंह (SP City Madhuban singh), सीओ बीकापुर डॉ राजेश तिवारी (CO Bikapur DR.Rajesh tiwari) समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची व घटनास्थल की जांच की। मृतक साधु की पहचान कर ली गई है। उनका नाम राम सहारे दास (Ram Sahare Das) बताया जा रहा है जो दुर्बल दास के शिष्य थे।
बताया जा रहा है कि मृतक साधु हनुमान जी का श्रृंगार और पूजा अर्चना करते थे। हैरानी की बात ये है कि आश्रम के हर हिस्से में सीसीटीवी (CCTV) लगा हुआ है, लेकिन वारदात के वक्त सारे ही कैमरे बंद पड़े थे। गौरतलब है कि पुलिस के हात कुछ ऐसी तस्वीरे लग गई हैं। जिनमे सीसीटीवी बंद करने वाले का चेहरा दिख रहा है। पुलिस ने हार्ड डिस्क और सीसीटीवी (CCTV) को अपने कब्जे में लेकर इसी को आधार बनाया है और जांच शुरु कर दी है।
अयोध्या (Ayodhya) के एसपी राजकरण नायर (SP Rajkaran Nayar) ने बताया कि वारदात की जांच करने के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है, कुल चार टीमें बनाई गई हैं। हत्या का कारण जानने और अपराधी को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं की जब हनुमान गढ़ी परिसर मे किसी की हत्या की गई हो। इससे पहले ठीक इसी आश्रम के सामने संस्कृत के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।