19th Asian Games: 19वें एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन, नौवें दिन जीते 3 ब्रॉन्ज मेडल
19th Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज नौवां दिन है। नौवें दिन की शुरुआत 3 ब्रॉन्ज मेडल से हुई। स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, उसके बाद पुरुष टीम ने भी ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया।
19th Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज नौवां दिन है। नौवें दिन की शुरुआत 3 ब्रॉन्ज मेडल से हुई। स्पीड स्केटिंग (speed skating) में पहले भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, उसके बाद पुरुष टीम ने भी ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया। इसके बाद टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में भी ब्रॉन्ज पदक भारत के हिस्से में आया। टेबल टेनिस में सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी को विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना कर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। जोड़ी को नॉर्थ कोरिया के पेयर ने 4-3 से हराया।
भारतीय महिला स्पीड स्केटिंग टीम जिसमें संजना बथुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज शामिल हैं, एशियन गेम्स के 3 हजार मीटर रिले के फाइनल में 4:34.861 का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारतीय टीम ने 4 मिनट और 34.861 सेकंड में दौड़ पूरी की, जिससे उन्हें तीसरा स्थान मिला। चीनी ताइपे ने 4 मिनट और 19.447 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4 मिनट और 21.146 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।
भारतीय पुरुष टीम का 3000 मीटर रिले स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने प्रतिनिधित्व किया और (4:10.128) के समय में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पुरुषों में भी चीनी ताइपे ने गोल्ड जीता, जिन्होंने (4:05.692) के समय में रेस पूरी की। वहीं साउथ कोरिया ने (4:05.792) के समय में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल जीता।
बता दें कि एशियन गेम्स के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 15 मेडल जीते।
एथलीटों ने देश को 2 गोल्ड समेत कुल 9 मेडल दिलाए, जबकि शूटर्स ने 3 और मेडल जीते। इस दिन भारत ने शूटिंग के मेंस ट्रैप, 3 हजार मीटर स्टेपलचेज और शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीते।
शूटर्स के बाद युवा एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पदक जीता। उन्होंने ईरान के हुसैनी (8 मिनट 22.79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में इन गेम्स का गोल्ड हासिल किया। वे आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आ गए हैं।
विमेंस डिस्कस थ्रो इवेंट (Women's Discus Throw Event) में सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ज, मेंस लॉन्ग जंप में मुरली श्री शंकर ने सिल्वर, विमेंस 15 सौ मीटर इवेंट में हरमिलन बैंस ने सिल्वर, मेंस 15 सौ मीटर में अजय कुमार ने सिल्वर और जिन्सन जॉनसन ने ब्रॉन्ज हासिल किया। विमेंस 100 मीटर हर्डल्स में ज्योति ने सिल्वर जीता।
भारतीय टीम के मेंस फाइनल टीम इवेंट में चीन मे भारत को 5 मैच में 2-3 से हरा कर गोल्ड जीता। इसी के साथ भारत को सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा। बॉक्सिंग में निखत जरीन ने विमेंस 50 किग्रा में ब्रॉन्ज पदक जीता।
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाड में भारत के अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज समेत कुल 56 पदक हो चुके हैं। टैली लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है।