Banaras News: काशी विद्यापीठ के छात्रों और फूल कारोबारियों के बीच हुई झड़प, कई छात्र घायल
बनारस में काशी विद्यापीठ परिसर के बाहर छात्रों और स्थानीय फूल कारोबारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर पत्थराव हुआ। जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर है। वहीं इस मामले को लेकर सिगरा पुलिस ने 10 नामजद फूल कारोबारी और छात्रों समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Banaras News: बनारस में काशी विद्यापीठ परिसर (Kashi Vidyapeeth campus in Banaras) के बाहर छात्रों और स्थानीय फूल कारोबारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर पत्थराव हुआ। जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर है। वहीं परिसर के गार्ड को भी मारा गया, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। इस हादसे में कुछ लोगों ने फायरिंग भी की जिससे परिसर में भगदड़ मच गई। वहीं इस मामले को लेकर सिगरा पुलिस (Sigra Police) ने 10 नामजद फूल कारोबारी और छात्रों समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद
काशी विद्यापीठ हॉस्टल (Kashi Vidyapeeth Hostel) के बाहर सड़क पर फूलमंडी लगती है। रविवार सुबह फूल कारोबारियों ने दुकान लगाने के लिए छात्रों की बाइकों को हटाकर काशी विद्यापीठ के गेट पर लगा दिया। गार्ड ने गेट के पास बाइक लगाने से मना किया, लेकिन कारोबारी नहीं मानें। इतना ही नहीं गार्ड को भी पीट दिया। वहीं मारपीट की सूचना पर हॉस्टल से भारी संख्या में छात्र पहुंच गए। इस बीच कारोबारियों ने फिर से गार्ड को पीट दिया। इसके बाद कारोबारी और छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
मीडिया से बातचीत में गार्ड ने कही ये बात
काशी विद्यापीठ को गार्ड का नाम भानु प्रताप बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर गार्ड भानु प्रताप ने बताया कि हम सुबह-सुबह ड्यूटी पर आए। फूलमंडी पर सब फूल माला लगाए हुए थे। विद्यापीठ के गेट नंबर 3 पर ही गाड़ियां खड़ी थीं। हमने उनसे हटाने को कहा तो फूल वाले हमसे बहस करने लगे। जैसे ही मैं कुछ बोलता तब तक वो लोग मुझे मारने लगे। मेरा वॉकी-टॉकी, सोनाटा की घड़ी भी छीन ली। बचाने के लिए दूसरे गार्ड आए तो मंडी वाले पत्थर मारने लगे। 10-15 पत्थर हमें लगे। छात्रावास के बच्चे भी बचाने आए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ट्वीट किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित शिक्षण संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पर हवाई फायरिंग की सूचना दुखद है। प्रदेश की भाजपा सरकार में गुंडागर्दी ये कोई पहली बार नहीं हुई है, आए दिन काशी में कहीं न कहीं मनचले गुंडागर्दी का परिचय देते रहते है। जिम्मेदार इन पर लगाम लगाने की बजाए इनके आगे नतमस्तक हैं। योगी बाबा अक्सर काशी के रास्ते पर बढ़ते रहते पर शायद अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर निकलते हैं।