Mukhtar Ansari Postmortem Report: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत का विसरा रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जहर से नहीं हार्ट अटैक से हुई थी मौत

अंसारी परिवार ने जेल प्रशासन पर मुख्तार को जहर दिये जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रशासन ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज सामने आ गई है, विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।

Mukhtar Ansari Postmortem Report: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत का विसरा रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जहर से नहीं हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Mafia Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत के आज 26 दिन हो गए है। अंसारी परिवार ने जेल प्रशासन (prison administration) पर मुख्तार को जहर दिये जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रशासन ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज सामने आ गई है, विसरा रिपोर्ट (viscera report) में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में मुख्तार की मौत की वजह जहर नहीं, बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी। वहीं, विसरा रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है।

जांच टीम के पास भेजी गई विसरा रिपोर्ट 

सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की मौत की वजह विसरा रिपोर्ट में सामने आ गई है। जिसमें उनकी मौत जहर से नहीं होने की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने मुख़्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट को न्यायिक जांच टीम (judicial investigation team) के पास भेज दिया है। अब जांच टीम रिपोर्ट तैयार कर उच्च अफसरों को सौंपेगी। जानकारी के मुताबिक, इस रिपोर्ट में मुख्तार को मौत से पहले जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।  

28 मार्च को हुई थी मुख्तार की मौत

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था। 21 मार्च को मुख्तार के वकील ने जेल के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था। 25 मार्च की देर रात अचानक मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया और शाम को वापस जेल लाया। दो दिन बाद 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की तबियत फिर बिगड़ गई। इसके बाद डाक्टरों की टीम ने उसका चेकअप किया। मुख्तार की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीएम, एसडीएम, और एसपी अपने काफिले के साथ जेल पहुंच गए। बेहोशी की हालत में उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां 9 डॉक्टरों की टीम उसे बचा नहीं सकी। 

मुख्तार ने कई बार जहर दिये जाने की बात कही

जानकारी के मुताबिक, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी कई बार कह चुका था कि उसे मारने की साजिश रची जा रही है। उसने बाराबंकी कोर्ट में एप्लिकेशन भी दी थी। जिसमें उसने कहा था कि उसे खाने में स्लो पॉइजन दिया जा रहा है। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि

29 मार्च को करीब ढाई घंटे चले तक पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें मुख्तार की मौत की कारण हार्ट अटैक सामने आई थी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया था। अब विसरा जांच की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें उसकी मौत जहर से नहीं होने की बात सामने आई।

मुख्तार के जनाजे में 30 हजार लोग हुए थे शामिल

वहीं, 29 मार्च को देर रात ही मुख्तार के शव को गाजीपुर स्थित उनके पैतृक घर ले जाया गया। जहां 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे दफन कर दिया गया। मुख्तार के जनाजे में करीब 30 हजार लोग शामिल हुए थे। मुख्तार अंसारी की मौत की जांच शुरू हो चुकी है। मुख्तार की मौत केस की जांच न्यायिक टीम कर रही है। अगले 30 दिन के अंदर टीम को रिपोर्ट सौंपनी है। इस दौरान जांच टीम 3 बार जेल के अंदर जाकर जांच-पड़ताल कर चुकी है।