Candidates Tournament 2024 : 17 साल के डी गुकेश ने शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, तोड़ दिया 40 साल पुराना रिकॉर्ड !

भारत के17 वर्षाय डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है। डी गुकेश वर्ल्ड खिताब के लिए सबसे कम उम्र में चुनौती देने वाले खिलाड़ी बन गए है। इसके बाद अब वह वर्ल्ड चैंपियन खिताब के लिए चीन के डिंग लिरेन से कंपीट करेंगे। 

Candidates Tournament 2024 : 17 साल के डी गुकेश ने  शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, तोड़ दिया 40 साल पुराना रिकॉर्ड !

Candidates Tournament 2024: भारत के17 वर्षाय डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट (Candidates Chess Tournament) जीतकर इतिहास रच दिया है। डी गुकेश वर्ल्ड खिताब के लिए सबसे कम उम्र में चुनौती देने वाले खिलाड़ी बन गए है। इसके बाद अब वह वर्ल्ड चैंपियन खिताब के लिए चीन के डिंग लिरेन से कंपीट करेंगे। 

40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

इंडिया के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि गुकेश से पहले 1984 में रूसी खिलाड़ी गैरी कास्परोव (Russian player Garry Kasparov) ने सबसे कम उम्र 22 साल में यह टूर्नामेंट जीता था। वहींं अब गुकेश साल के आखिर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे। हालांकि यह मुकाबला कब होगा और कहां खेला जाएगा, इसको लेकर अभी कोई भी घोषणा नहीं की गई है।

यह टूर्नामेंट जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय

डी गुकेश यह टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने साल 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था। उश समय वे 45 साल के थे। अपनी जीत पर गुकेश ने खुशी जाहिक की है और कहा, 'बहुत खुशी हो रही है। मैं उस रोमांचक खेल (फैबियो कारुआना और इयान नेपोमनिआचची के बीच) को देख रहा था, फिर मैं अपने सहयोगी (ग्रिगोरी गैजेव्स्की) के साथ टहलने गया, मुझे लगता है कि इससे मदद मिली।'

गुकेश को टूर्नामेंट में 14 में से मिले 9 अंक

गुकेश ने इस टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक हासिल कर खिताब पर अपने नाम किया है। गुकेश ने टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रॉ खेला। जिससे उनके अंक 8.5 से बढ़ कर 9 हो गए। वहीं इसके बाद उन्होंने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराकर अपने पॉइंट 8.5 कर लिए थे। बता दें कि अलीरेजा को हराने के साथ ही गुकेश ने टूर्नामेंट में नेपोमनियाच्ची, नाकामुरा और अमेरिका के फैबियानो कारूआना से हाफ पॉइंट की बढ़त ले ली थी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

डी गुकेश की इस कामयाबी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर पोस्ट पर लिखा- गुकेश की टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में जीत उनकी प्रतिभा और समर्पण को दिखाती है। उनका यह प्रदर्शन लाखों लोगों को प्रेरित करता है।