शिक्षामंत्री गुलाब देवी को सेवा सुरक्षा के लिए तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
आज सुबह माननीया शिक्षामंत्री गुलाब देवी के आवास पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करके माननीया शिक्षामंत्री जी को सदन में दिए गए आश्वासन को याद दिलाते हुए यह कहा कि माननीया आपने सदन यह कहा था कि 1993 से लेकर अभी तक कोई भी तदर्थ शिक्षक बाहर नहीं किया गया हैं और ना ही किया जाएगा।
शिक्षामंत्री गुलाब देवी (Education Minister Gulab Devi) को सेवा सुरक्षा के लिए तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।आज सुबह माननीया शिक्षामंत्री गुलाब देवी के आवास पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति (Uttar Pradesh Secondary Ad-hoc Struggle Committee) का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करके माननीया शिक्षामंत्री जी को सदन में दिए गए आश्वासन को याद दिलाते हुए यह कहा कि माननीया आपने सदन यह कहा था कि 1993 से लेकर अभी तक कोई भी तदर्थ शिक्षक बाहर नहीं किया गया हैं और ना ही किया जाएगा। लेकिन शासन द्वारा 9 नवंबर 2023 को वर्ष 1993 से लेकर अद्यतन राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे सभी तदर्थ शिक्षको की सेवाए समाप्त कर दी गई है।
रमेश प्रताप सिंह ने शिक्षा मंत्री से कही ये बात
तदर्थ संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह (Ramesh Pratap Singh, Patron of Ad-hoc Struggle Committee) ने शिक्षा मंत्री से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहीं भी तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति का जिक्र नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए सभी तदर्थ शिक्षकों को समायोजित करते हुए तदर्थवाद को समाप्त करने की बात कही है। जिसको शासन गलत व्याख्या कर रही है तदर्थवाद समाप्त करने की बजाय तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई।
कई जिलों के तदर्थ शिक्षक हो रहे प्रभावित
शासनादेश के इस निर्णय से जनपद प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बस्ती,अंबेडकरनगर,बहराइच, रायबरेली ,प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर, मऊ, आजमगढ़ समेत लगभग 40 जनपदों के 4 से 5 हजार की संख्या में तदर्थ शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं और अभी तक जनपद लखनऊ ,बहराइच और जौनपुर जिलों का वेतन भुगतान 3 महीनो के पश्चात भी नहीं किया गया है माननीया शिक्षामंत्री ने कहा कि तीनों जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक से बात करके एक-दो दिन में वेतन भुगतान करने के लिए कहती हूं और सेवा बहाली के लिए बहुत ही जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करती हूं प्रतिनिधिमंडल के रूप में रविंद्र सिंह, इंद्रनील सिंह, संजय सिंह, सुशील सिंह, नीरज सिंह, राकेश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, अभिमन्यु सिंह, सौरव मिश्रा ,प्रभात कुमार त्रिपाठी, राकेश पांडे ,अंजनी बाजपेई, अवनीश अवस्थी, सूर्यबली यादव, विक्रांत शुक्ला, आदि लोग थे