Mansoor Ali apologized to Trisha: तृषा कृष्णन पर सेक्सुएल टिप्पणी को लेकर मंसूर अली ने मांगी माफी , कहा मैं आपकी शादी में आशीर्वाद देना चाहता हूं

साउथ एक्टर ने कहा, "मेरी को-स्टार तृषा, मैं आपसे माफी मांगता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें। ईश्वर मुझे मौका दें कि मैं आपकी शादी में आशीर्वाद दे सकूं। आमीन।" 

Mansoor Ali apologized to Trisha: तृषा कृष्णन पर सेक्सुएल टिप्पणी को लेकर मंसूर अली ने मांगी माफी , कहा मैं आपकी शादी में आशीर्वाद देना चाहता हूं

Mansoor Ali apologized to Trisha: साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और मंसूर अली के बीच चल रही विवादास्पद टिप्पणियों के चलते हो रही आलोचनाओं के बीच एक्टर मंसूर अली खान ने माफी मांगी है। रमेश बाला के अनुसार, मंसूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमिल में बयान दिया, जिसमें उन्होंने काफी गूढ़ शब्दों में "माफी" मांगी।

मंसूर अली ने मांगी माफी

साउथ एक्टर ने कहा, "मेरी को-स्टार तृषा, मैं आपसे माफी मांगता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें। ईश्वर मुझे मौका दें कि मैं आपकी शादी में आशीर्वाद दे सकूं। आमीन।" 

तमिल फिल्मों में मुख्य रूप से नकारात्मक भूमिकाएं करने के लिए जाने जाने वाले एक्टर ने 'लियो' में त्रिशा के साथ काम किया था। दरअसल मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। उन्होंने कहा था, “मुझे जब मालूम हुआ कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं तो मुझे लगा कि यह एक बेडरूम सीन होगा। मुझे लगा कि मैं फिल्म में तृषा को उठाकर बेडरूम में ले जाऊंगा जैसा मैंने और भी कई एक्ट्रेसेस के साथ पहले फिल्मों में किया है। मैंने पहले भी कई रेप सीन किए हैं और मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया।

वीडियो देख भड़की तृषा

जब तृषा ने यह वीडियो देखा तो वह उनपर बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हाल ही में मेरे ध्यान में एक वीडियो आया है, जहां मिस्टर मंसूर अली खान मेरे बारे में काफी गलत तरीके से बात करते हुए दिख रहे हैं। मैं इसकी निंदा करती हूं और इसे सेक्सिस्ट, अपमानजनक और स्त्रियों के खिलाफ मानती हूं। वो मेरे साथ काम करने की उम्मीद करते रह सकते हैं, लेकिन यह मेरी खुशकिस्मती रही है कि मैंने उनके जैसे नीच आदमी के साथ कभी काम नहीं किया है और कोशिश करूंगी कि भविष्य में भी ना करूं। उनके जैसे लोग इंसानियत पर दाग हैं।”बता दें कि इस ब्यान पर एक्टर चिरंजीवी ने भी मंसूर पर नाराजगी जाहिर की है।