Pradhan Mantri Suryoday Yojana: बिजली की कटौती से है परेशान तो प्रधानमंत्री सू्र्योदय योजना का उठायें लाभ
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ठीक बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया। जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे।
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: केंद्र सरकार लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती आई है, इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ने जा रहा है। पीएम मोदी (pm modi ) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (raam mandir praan pratishtha kaaryakram) के ठीक बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) का ऐलान किया। जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारें में बतायेंगे जिसका नाम है प्रधानमंत्री सू्र्योदय योजना। इस योजना की शुरुआत पीएम द्वारा किया गया है।
क्या है
प्रधानमंत्री सू्र्योदय योजना
प्रधानमंत्री सू्र्योदय योजना का ऐलान पीएम मोदी ने कर दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी है। इस योजना और इसकी शुरुआत करने के पीछे का क्या उद्देश्य है इसे आज जान लेते हैं। दरअसल, देश के कई हिस्सों में बिजली को लेकर आज काफी समस्या रहती है। खासतौर पर गरीब या मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए ये आज के समय में ये एक बड़ी प्रॉब्लम है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ये योजना लाने जा रही है।
हालांकि अभी ये साफ नहीं कि शुरुआत कहां से होगी। सरकार का ये कहना है कि जिन लोगों की आय 2 लाख से कम होगी उन्हें इस योजना का पूरा फायदा मिलेगा। खासतौर पर उन राज्यों के लोगों को जहां बिजली काफी ज्यादा महंगी है। शुरुआती टारगेट सरकार ने 1 करोड़ घरों को ध्यान में रखकर सेट किया है। इस योजना का एक बड़ा फायदा ये है कि इससे आपके घर पर खुद का सोलर रूफ टॉप सिस्टम होगा। किसी भी तरह की बाहरी कनेक्टीविटी की जरुरत नहीं होगी।
इस स्कीम के जरिये सरकार की ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने की भी मंशा है। आपको बता दें कि ये योजना जितनी लाभकारी है उस हिसाब से मध्यम और गरीब वर्ग को प्रॉफिट तो होगा ही साथ ही साथ बिजली पर निर्भरता भी कम होगी, जिससे बिजली का लोड कम होगा। आयदिन की जो प्रॉब्लम्स होती हैं जैसे कि हाइवोलटेज, लोवोलटेज खासतौर पर गर्मियों में इनसे सभी दिक्कतों से निजात मिल जाएगा।
ये है जरुरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेश्न कराते वक्त आपके पास आवेदक का आधार कार्ड, अधिवास प्रमाणपत्र, बिजली का बिल, आवेदक का आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड की जरुरत पड़ेगी।
इन सभी दस्तावेजों के जरिये आप इस योजना का आसानी से लाभ उठा सकेंगे।