Kangana Ranaut: कंगना रनोट ने कांग्रेस नेता को दिया जवाब, बोलीं- ‘राहुल को स्पीच के लिए पर्ची लगती है’

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने शनिवार (16 नवंबर) को राहुल गांधी के भाषण का जवाब दिया है। कंगना रनोट कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। लेकिन हमारे देश का विपक्ष इसे उपलब्धि की तरह नहीं देखता है।

Kangana Ranaut: कंगना रनोट ने कांग्रेस नेता को दिया जवाब, बोलीं- ‘राहुल को स्पीच के लिए पर्ची लगती है’

Kangana Ranaut: मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट (BJP MP Kangana Ranot) ने शनिवार (16 नवंबर) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण का जवाब दिया है। कंगना रनोट (kangana ranot)  कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। लेकिन हमारे देश का विपक्ष इसे उपलब्धि की तरह नहीं देखता है। विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  की उपलब्धियों से जलते हैं।

राहुल बिना पर्ची के बात भी नहीं कर सकते हैं- राहुल गांधी

कंगना रनोट (kangana ranaut) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) बिना पेपर देखे एक घंटे तक भाषण दे सकते हैं, जबकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भाषण देने के लिए एक-एक मिनट पर पर्ची देखनी होती है। वे बिना पर्ची के बात भी नहीं कर सकते हैं और वो कह रहे हैं कि पीएम को मेमोरी लॉस हुआ है। राहुल को तहजीब सीखनी चाहिए। 

राहुल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की थी पीएम मोदी की तुलना

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शनिवार (16 नवंबर को) को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) से की थी। राहुल ने कहा था कि मोदी जी की याददाश्त कमजोर हो रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मेरी बहन ने मुझे बताया है कि आजकल मोदी जी अपने चुनावी भाषणों में वही बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। शायद मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते समय भूल जाते थे। बोलना कुछ होता था और बोल कुछ और देते थे। फिर पीछे से उन्हें बताया जाता था कि ये नहीं बोलना है।  

पीएम हमारे भाषणों की बातें दोहरा रहे- राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चल रहा हूं, इसे दिखा रहा हूं। मैं एक साल से कह रहा हूं कि बीजेपी (BJP) इस पर आक्रमण कर रही है। मोदी जी को पता लगा कि लोगों को गुस्सा आ रहा है तो मोदी जी कहने लगे कि राहुल गांधी संविधान पर हमला कर रहे हैं।

50% आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे- राहुल गांधी

राहुल ने आगे कहा कि मैं हर भाषण में कहता हूं कि 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे। लोकसभा में मैंने मोदी जी के सामने ये कहा कि 50 फीसदी आरक्षण की दीवार जिसे आप नहीं तोड़ना चाह रहे हो, उसे हम लोकसभा में तोड़कर दिखाएंगे, लेकिन उनको मेमोरी लॉस हो गया। वो कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ है। अगली मीटिंग में बोलेंगे कि राहुल गांधी जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। जबकि मैंने उनके सामने कहा है कि मोदी जी जातीय जनगणना कराइए। देश को पता लगना चाहिए कि कितने दलित हैं, कितने आदिवासी हैं और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं। देश को पता लगना चाहिए कि इनकी भागीदारी कितनी है। 

एनडीए के झूठ-जुमलेबाजी से जनता परेशान- प्रियंका गांधी

दूसरी तरफ, कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी शनिवार को महाराष्ट्र के शिर्डी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये उमड़ता जनसैलाब गवाही दे रहा है कि महाराष्ट्र की जनता NDA सरकार के झूठ और जुमलेबाजी से परेशान हो चुकी है। हम इस अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर कर यहां महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की जनहितैषी सरकार बनाने जा रहे हैं।