Same Sex Marriage Verdict: समलैंगिक विवाह पर आया फैसला, SC ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से किया इंकार

Same Sex Marriage Verdict: समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया है।

Same Sex Marriage Verdict: समलैंगिक विवाह पर आया फैसला, SC ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से किया इंकार

Same Sex Marriage Verdict: समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने साफ इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बहुमत से फैसला सुनाते हुए कहा है कि समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती है। 
सुप्रीम कोर्ट ने  3-2 के बहुमत के साथ कहा कि समलैंगिक जोड़े के लिए शादी का अधिकार मौलिक अधिकार (Fundamental Right) नहीं है।

कानून बनाना संसद का अधिकार क्षेत्र 

CJI (Chief Justice DY Chandrachud) ने कहा कि न्यायालय का काम सिर्फ कानून की व्याख्या करना है, कानून बनाना संसद (Parliament) के अधिकार क्षेत्र में आता है और न्यायालय, संसद को कानून बनाने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है।

केंद्र सरकार को कमेटी बनाने का आदेश

CJI ने केंद्र सरकार को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है, जो कि राशन कार्ड में समलैंगिक जोड़ों (Same Sex Couple) को परिवार के रूप में शामिल करने, समलैंगिक जोड़ों को संयुक्त बैंक खाते के लिए नामांकन करने में सक्षम बनाने और उन्हें पेंशन, ग्रेच्युटी आदि से मिलने वाले अधिकार का अध्ययन करेगी।

केंद्र और राज्य सरकार को सेफ हाउस बनाने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि समलैंगिकों के लिए सेफ हाउस और डॉक्टर की व्यवस्था की जाए, साथ ही एक फ़ोन नंबर भी हो, जिसपर वह अपनी शिकायत कर सकें। इसके अलावा सरकार यह भी सुनिश्चित करें कि उनके साथ किसी तरह का सामाजिक भेदभाव न हो, पुलिस उन्हें परेशान न करे और अगर वो घर नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें 
जबरदस्ती घर न भेजा जाए।

5 जजों की बेंच ने की थी सुनवाई

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस रविंद्र भट्ट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की संविधान पीठ ने 18 अप्रैल से इस मामले की सुनवाई शुरू की थी। बता दें कि11 मई को मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

समलैंगिक कर सकते हैं विषमलैंगिक व्यक्ति से शादी 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई ट्रांसजेंडर व्यक्ति किसी विषमलैंगिक (Heterosexual) व्यक्ति से शादी करता है तो ऐसी शादी को मान्यता मिलेगी। ट्रांसजेंडर पुरुष को एक महिला से शादी करने का अधिकार होगा, इसके साथ ही ट्रांसजेंडर महिला को भी एक पुरुष से शादी करने की अनुमति होगी।

क्या है समलैंगिक विवाह

समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) यानी एक ही लिंग के व्यक्ति के साथ बनाए गए संबंध। आम भाषा में कहें तो पुरुष से पुरुष या स्त्री से स्त्री का विवाह समलैंगिक विवाह कहलाता है।