Aarif Mohammed Khan: गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने पिनराई विजयन पर लगाया जान से मारने का आरोप
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि जब जब मैं एयरपोर्ट के लिए जा रहा था, तो वे लोग मेरी कार के सामने आ गए और इसी के साथ दोनों तरफ से मेरी कार को टक्कर मारी। जिसके चलते मैं नीचे उतर गया।
Aarif Mohammed Khan: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) ने बीती रात को सीएम विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) पर एक गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने दावा किया है कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए लोगों को भेज कर साजिश रच रहे हैं। यही नहीं इसी दौरान आरिफ मोहम्मद ने केरल राज्य की पुलिस (Kerala Police) पर भी राज्य सरकार की असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है।
कौन सी घटना पर हुआ था शक
दरअसल, बीते दिनों राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए राज्यपाल अपने काफिले के साथ तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthpuran Airport) के लिए निकले। इसी दौरान एयरपोर्ट जाने के रास्ते में उनके काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था। वहीं इस के बाद इस हमले का आरोप सत्ताधारी सीपीआई Communist Party of India (Marxist) के स्टूडेंट विंग SFI (Student Wing of India) पर लगाया गया था।
पुलिस को थी सारी जानकारी
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि जब जब मैं एयरपोर्ट के लिए जा रहा था, तो वे लोग मेरी कार के सामने आ गए और इसी के साथ दोनों तरफ से मेरी कार को टक्कर मारी। जिसके चलते मैं नीचे उतर गया। अगर पुलिस को हमले की जानकारी न होती तो क्या पुलिस ऐसे किसी को गवर्नर की कार के पास आने देती। इसलिए मुझे भरोसा है कि पुलिस को सब पहले से पता था, लेकिन जब CM ही उसे आदेश दे रहे हों तो पुलिस क्या करेगी। जब मैं अपनी कार से उतरा तो वे सब अपनी जीप में बैठकर भाग गए। राज्य में संविधान खत्म हो रहा है। हम संविधान व्यवस्था का यूं ध्वस्त होने नहीं दे सकते हैं।
डराने की हो रही कोशिश
आरिफ मोहम्मद बोले कि जब मैं गुंडों के सामने अपनी कार से उतरा, तो वे क्यों भाग गए? वे मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं? इसलिए क्योंकि मैं उनकी हरकतों के आगे झुक नहीं रहा हूं, इसलिए वे मुझे डराने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन मैं चीजों को हल्के में लेने वाला इंसान नहीं हूं