QR Code Scam: QR कोड से इस तरह हो रहा फ्रॉड,इस तरह करें बचाव-

QR Code Scam: डिजिटल सुविधाओं के साथ डिजिटल ठगी का बाजार भी उतनी ही तेजी के साथ बढ़ा है। अभी कुछ ही दिन पहले की घटना है जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगों ने एक दिव्यांग को QR कोड के जरिए हजारों का चूना लगा दिया। दरअसल दिव्यांग ने अपनी ट्राईसिकल बेचने के लिए OLX पर उसका एड पोस्ट किया था। साइबर क्रिमिनल ने फोन पर डील फाइनल कर एडवांस देने के लिए QR कोड मांगा और दिव्यांग के खाते से 32 हजार रुपए निकाल लिए। ऐसा पहली बार देखने में आया जब QR कोड शेयर करने के बाद खाते से पैसे निकाल लिए गए हों।

QR Code Scam: QR कोड से इस तरह हो रहा फ्रॉड,इस तरह करें बचाव-

QR Code Scam: QR कोड हम में से ज्यादातर लोग स्कैन करते ही हैं। कभी किसी तरह का पेमेंट करने के लिए तो कभी कोई सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए। लेकिन इसके साथ एक समस्या यह है कि लोगों को स्कैन करने से पहले तक ये पता नहीं होता है कि मोबाइल में क्या ओपन होने वाला है।

इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग कुछ फर्जी वेबसाइट्स या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपको QR कोड भेजते हैं। जब आप उस कोड को स्कैन करते हैं तो कोई भी लिंक ब्राउजर पर ओपन हो सकता है। इसके बाद तुरंत आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट सकते हैं।

इसके अलावा कई बार फेक QR कोड को रियल QR कोड में इनबिल्ट कर दिया जाता है। जब कोई इस तरह के QR कोड को स्कैन करता है तो उसे किसी दूसरे ही प्लेटफॉर्म या साइट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके बाद आपकी जानकारी को आसानी से हैक किया जा सकता है। यही QR कोड स्कैम की वजह भी बनता है। इसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये भी है कि आज मैक्सिमम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। जिनमे बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिनको इसके बारे में इतना नॉलेज नहीं होता जिसके चलते ज्यादातर ऐसे ही लोग फ्रॉड का शिकार बनते हैं।

अब इस मामले से जुड़ी कुछ बतें आपको ऐसी बता रहे जिनको ध्यान में रखकर आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं-   

साइबर एक्सपर्ट  के मुताबिक किसी भी स्ट्रेंज QR कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए।

इसके अलावा आप ये टिप्स अपना सकते हैं। जैसे- 

1- QR कोड स्कैन करते समय अगर खुद-ब-खुद कोई वेबसाइट ओपन हो रही है तो उसे तुरंत कैंसिल करें।
2- किसी भी वेबसाइट से QR कोड स्कैनर ऐप डाउनलोड न करें। इससे आपके मोबाइल में मालवेयर डाउनलोड होने का खतरा बढ़ जाता है। 
3- इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर हमेशा लॉक लगाकर रखें।

4-अपना UPI PIN किसी वेबसाइट या किसी अनजान व्यक्ति से कभी शेयर न करें।
5- अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छा पासवर्ड डालें।
6- अगर आप अपने फोन, अकाउंट या किसी पर्सनल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई भी असामान्य गतिविधि देखते हैं तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और अपना पासवर्ड रीसेट करें।
7- रेस्तरां या सार्वजनिक स्थान पर लगे QR कोड को स्कैन करते समय जांच लें कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। या फिर मेन QR कोड के ऊपर कोई स्टिकर तो नहीं लगा है।
8- अगर आप इतनी भी बातों का ध्यान रखेंगे तो भी आप QR स्कैम से बच सकते हैं। इसके ऐसे स्कैम से बचने के लिए हमेशा एक बात का ध्यान रखिए कि QR कोड का इस्तेमाल पैसे भेजने के लिए किया जाता है न कि पैसे रिसीव करने के लिए।