Loksabha Election 2024: सहारनपुर में क्षत्रिय समाज की संघर्ष समिति ने लोगों से की मांग, कहा-बीजेपी को न दें वोट

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरो-शोरो से तैयारियां और जनसभाएं कर रही है। इस बीच सहारनपुर से भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। यहां क्षत्रिय समाज की संघर्ष समिति की ओर से नानौता में पूर्व घोषित क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ आयोजित किया गया। क्षत्रिय समुदाय की ओर से आयोजित इस महाकुंभ में ठाकुर पूरण सिंह ने सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने एकजुट होकर सहमति जताई।

Loksabha Election 2024: सहारनपुर में क्षत्रिय समाज की संघर्ष समिति ने लोगों से की मांग, कहा-बीजेपी को न दें वोट

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। वहीं पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरो-शोरो से तैयारियां और जनसभाएं कर रही है। इस बीच सहारनपुर से भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। यहां क्षत्रिय समाज की संघर्ष समिति की ओर से नानौता में पूर्व घोषित क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ आयोजित किया गया। जहां वक्ताओं ने कहा कि उनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेषभावना से समाज को कमजोर किया जा रहा है। वहीं इस महाकुंभ में मिहिर भोज और टिकट बंटवारे का मुद्दा भी उठाया गया।

महाकुंभ में हुआ भाजपा का विरोध

इस महाकुंभ में क्षत्रिय समाज की संघर्ष समिति के लोग शामिल हुए थे। इस दौरान उन लोगों ने सत्ताधारी दल भाजपा के विरोध का एलान किया। बता दें कि  महाकुंभ में 16 अप्रैल को मेरठ जनपद में सरधना के खेड़ा गांव में महापंचायत का निर्णय भी लिया गया। जानकारी के मुताबिक इस क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ में यूपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा के भी कई लोग शामिल हुए। वहां वक्ताओं ने कहा कि एक माह से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को जोड़ा गया। इस महासभा में समाज के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे।

ठाकुर पूरण सिंह ने बीजेपी को वोट न देना का रखा प्रस्ताव

क्षत्रिय समुदाय की ओर से आयोजित इस महाकुंभ में ठाकुर पूरण सिंह ने सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने एकजुट होकर सहमति जताई। सभा में मौजूद लोगों का कहना है कि इस उपेक्षा का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा। वहीं क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. कुशलपाल सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि एकजुट होकर अपनी राजनीतिक विरासत को कायम रखें। साथ ही समिति अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि देश का राजपूत समाज एक मंच पर है औप उन्होंने बच्चों में बढ़ती नशे की आदत तथा शादी-विवाह पर फिजूल खर्चों का भी मुद्दा उठाया।

वहीं इस कार्यक्रम में कैराना से बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी वहां पहुंचे। इस दौरान समर्थक चाहते थे कि वह मंच से भाषण दें जिसके चलते वह मंच पर जाने लगे, लेकिन इस बीच आयोजकों ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद इस मामलें को लेकर कुछ देर तक काफी हंगामा भी रहा। हालांकि किसी तरह मामले को शांत किया गया।