AC Buses in UP: अब यूपी के सभी जिलों में होगी एसी बसों की सुविधा, परिवहन निगम ने लिया ये बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां यात्रियों को एसी बसों की सुविधा नहीं मिल रही है ऐसे में यूपी परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
AC buses will run from all the districts of UP: उत्तर प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां यात्रियों को एसी बसों की सुविधा नहीं मिल रही है ऐसे में यूपी परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। परिवहन निगम ने एसी बसों के परिचालन को लेकर बड़ी योजना बनाई है।
जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम अब यूपी के सभी जिलों से लखनऊ और दिल्ली तक एसी बसें चलाएगा। अभी तक करीब 25 ऐसे जिले हैं, जहां से राजधानी लखनऊ औ दिल्ली तक एसी बसों की सुविधा नहीं है। इसके लिए 25 जिलों के नाम की लिस्ट तैयार कर वहां के डिपो से बसों को चलाने की कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिये गए हैं। वहीं सभी जिलों को धार्मिक शहरों से भी जोड़ने की प्लानिंग की जा रही है। अगर परिवहन निगम की ये योजना लागू हो गई तो वेस्ट यूपी के कई जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा।
परिवहन निगम के अफसरों की हुई थी बैठक
खबरों के अनुसार बसों के संचालन को लेकर परिवहन निगम मुख्यालय में अफसरों की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें एसी बसों के संचालन का मुद्दा उठाया गया था, क्योंकि इसके लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। इसमें करीब 25 ऐसे जिले हैं, जहां से लखनऊ और दिल्ली के लिए एसी बसें ही नहीं हैं। अब अफसरों ने सभी जिलों को एसी बसों के जरिये जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
इन जिलों से लखनऊ के लिए नहीं हैं एसी बसें
परिवहन निगम के जनरल मैनेजर संचालन मनोज कुमार ने इस बारे में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजना तैयार की जा रही है। यात्रियों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए परिवहन निगम लगातार कोशिश कर रहा है। बहुत जल्द ही इस योजना पर काम पूरा हो जाएगा। प्रदेश में शामली, बागपत, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, संभल, पीलीभीत, बदायूं, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज संतकबीरनगर, रविदास नगर, चंदौली, श्रावस्ती, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, ललितपुर, कानपुर देहात, उरई, हमीरपुर, प्रतापगढ़, मऊ, घोसी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज डिपो से लखनऊ तक एसी बसों नहीं चलती हैं। इन सभी डिपो से बसों को चलाने की तैयारी की जा रही है।
इन धार्मिक शहरों से भी जुड़ेंगी एसी बसें
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण जिलों को भी एसी बसों से कनेक्ट किया जाएगा। अफसरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में अयोध्या में सभी जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। इसके अलावा वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी है। वहीं मथुरा और वृंदावन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। जबकि, पर्यटन के लिहाज से आने वाले दिनों में बुंदेलखंड में कई प्रॉजेक्ट शुरू हो रहे हैं। इससे वहां पर भी बड़ी संख्या में यात्री मिलेंगे।
नई बसों से परिवहन निगम का होगा और विस्तार
आने वाले दिनों में अब परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसों का का भी संचालन करेगा जिससे परिवहन निगम का और विस्तार होगा। ऐसे में अफसर इसको ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। राजधानी के अलावा धार्मिक और पर्यटन के नजरिये से आसपास के दो महत्वपूर्ण जिलों को इससे जोड़ा जाएगा। साथ ही पर्याप्त चार्जिंग पॉइन्ट बन जाने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा।