PM MODI RALLY: पीएम मोदी आज दो राज्यों में करेंगे तूफानी प्रचार बिहार और पश्चिम बंगाल में करेंगे चुनावी रैलियां
पीएम मोदी आज भी दो राज्यों के दौरे पर हैं। वे पहले बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैलियां करेंगे और इसके बाद वे पश्चिम बंगाल जाएंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु में तीन रोड शो करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू के पलोरा में रैली करेंगे, इसके बाद वो उत्तराखंड के कोटद्वार में रोड शो करेंगे।
PM MODI RALLY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI )लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी के लिए देश भर में तेजी से प्रचार कर रहे है। पीएम मोदी आज भी दो राज्यों के दौरे पर हैं। वे पहले बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैलियां करेंगे और इसके बाद वे पश्चिम बंगाल जाएंगे, वहां वे बालूरघाट और रायगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि बिहार की गया लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में जबकि पूर्णिया में 26 अप्रैल को दूसरे फेज में वोट डाले जाएंगे।
जेपी नड्डा आज तमिलनाडु में तीन रोड शो करेंगे
उधर, बीजेपी के कई सीनियर नेता भी जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु में तीन रोड शो करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू के पलोरा में रैली करेंगे, इसके बाद वो उत्तराखंड के कोटद्वार में रोड शो करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तमिलनाडु में रैली करेंगे। इसके अलावा वे राज्य के कृष्णागिरि और तिरुवन्नामलाई में रोड शो भी करेंगे।
छिंदवाड़ा सीट को हर हाल में जीतना चाहती है बीजेपी
वहीं बात करें अगर छिंदवाड़ा सीट की तो यह एक मात्र सीट है जिसे भाजपा जीत नही पाई थी। राज्य में 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 28 सीटों पर पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी। छिंदवाड़ा ही एक मात्र सीटे ऐसी थी जहां BJP जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इतना ही नहीं साल 1980 के बाद सिर्फ बीजेपी 1997 में एक चुनाव ही भाजपा जीत सकी थी। यहीं एक मुख्य कारण है कि भाजपा ने इस सीट को हर हाल में इस बार जितना चाह रही है। बता दें कि राज्य में पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल हैं और यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।