ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के आगे पस्त हुआ वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

ICC World Cup 2023: बीते गुरूवार को वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेले गए पहले मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हरा दिया।

ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के आगे पस्त हुआ वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

ICC World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे (Devon Conway) और रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने इंग्लैंड (England) को 9 विकेट के बड़े अंतराल से हरा दिया।

टॉस जीत कर न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड (England) की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य था। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने महज 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र ने  शतकीय पारी खेली और टीम को मैच जिता दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम का ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिया था, लेकिन रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway)  की जोड़ी ने उनके लिए बाउंड्री लगा दी। जहां कॉनवे ने केवल 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, वहीं रवींद्र ने भी 96 गेंदो में 123 रनों की दमदार पारी खेली। 

England VS New Zealand Highlights

1. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने शुरुआती विकेट खो दिया लेकिन रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने शतक लगाकर विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड (England) को 9 विकेट से हरा दिया।
    
2. इस जोड़ी ने 273 रन की साझेदारी की और न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 283 रन के लक्ष्य को केवल 36.2 ओवर में हासिल कर लिया।

3. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) 121 गेंदों पर 152 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने गत चैंपियन के खिलाफ 96 गेंदो पर 123 रन बनाए।

4. विश्व कप के शुरूआती मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड (England) के विकेट लगातार गिरते रहे, ऐसा लग रहा था कि वे अच्छी साझेदारी कर सकते हैं।

5. जो रूट 86 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड (England) की टीम 50 ओवर में 282/9 का स्कोर ही बना सकी।