IPL 2024 : मयंक की रफ्तार से कांप रहे बल्लबाजों के पैर, डाली सबसे तेज गेंद

आईपीएल के वर्तमान  सीजन में भारतीय खिलाड़ियों के निखारने का सिलसिला जारी है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने अपना दबदबा बरकार रखा। एलएसजी ने बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया।

IPL 2024 : मयंक की रफ्तार से कांप रहे बल्लबाजों के पैर, डाली सबसे तेज गेंद

IPL 2024: आईपीएल के वर्तमान  सीजन में भारतीय खिलाड़ियों के निखारने का सिलसिला जारी है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने अपना दबदबा बरकार रखा। एलएसजी ने बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। भारत के नए स्पीडस्टार मयंक यादव का जलवा दूसरे मैच में भी बरकरार रहा। सधी लाइन लेंथ और गोली की रफ्तार से निकलती गेंदों से मयंक ने आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया। इस मैच में भी मयंक लगातार 150 प्लस की रफ्तार से गेंद डालते हुए दिखे।

दूसरे मैच में ही तोड़ा अपना रिकॉर्ड

मयंक यादव की रफ्तार के आगे आरसीबी के खिलाड़ियों के पैर जम गए। बेंगलुरु के बल्लेबाज मयंक की गेंदों से कफ खाते दिखे। कमाल की गेंदबाजी करते हुए मयंक ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। मयंक ने इस मैच आरसीबी टीम के 2 स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को शिकार बनाया इसके अलावा रजत पाटिदार भी मयंक की गति के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई दिए। अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक ने अगले मैच में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जहां आईपीएल डेब्यू मैच में मयंक ने 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, वही इस मुकाबले में अपने दूसरे ओवर में 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। यही नहीं मयंक ने अब तक आईपीएल के इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दोनों ही मैचों में मिलाकर लगभग 17 गेंदें ऐसी फेंकी हैं, जिनकी गति 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रही।

लगातर दूसरे मुकाबले में बने प्लेयर ऑफ द मैच

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को टीम को उसके ओपनरों ने तेज शुरुआत दी। क्वांटन डी कॉक और के एल राहुल ने पावर प्ले के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर खबर ली। डी कॉक ने पहले ओवर में टॉप्ली के खिलाफ तीन चौके लगाने के बाद मोहम्मद सिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये। डी कॉक ने लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए.वहीं के एल राहुल ने यश दयाल और मैक्सवेल की गेंदों को दर्शकों के पास भेज डी कॉक का बखूबी साथ दिया। इनिंग के आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन ने भी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों पर 5 छक्के के माध्यम से 40 रन बनाए।