Gyanvapi Case Update Today: ज्ञानवपी परिसर में बने टैंक की सफाई शुरू, गंगा में डाली जाएं मछलियां

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में वजूस्थल पर बने टैंक की 20 महीने बाद शनिवार को सफाई शुरू हो गई है। SC ने मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद के 'वजूखाना' के पूरे क्षेत्र को साफ करने और स्वच्छता की स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए थे।

Gyanvapi Case Update Today: ज्ञानवपी परिसर में बने टैंक की सफाई शुरू,  गंगा में डाली जाएं मछलियां

Gyanvapi Case Update Today: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में वजूस्थल पर बने टैंक की 20 महीने बाद शनिवार को सफाई शुरू हो गई है। SC ने मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद के 'वजूखाना' (Vaju place in Gyanvapi campus) के पूरे क्षेत्र को साफ करने और स्वच्छता की स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए थे। आज सुबह 10 बजे डीएम (DM Varanasi) के साथ 26 लोगों की टीम परिसर के अंदर गई। वहां CRPF और पुलिस की तगड़ी सुरक्षा है।

DM की देख-रेख हो रही है सफाई

17 जनवरी को हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court orders) ने डीएम की देख-रेख में टैंक की सफाई करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि टैंक में मिली संरचना से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए। जिसके बाद वाराणसी में शनिवार (Gyanvapi Case Update Today) सुबह से  ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Mosque in Varanasi) में वजूस्थल पर बने टैंक की 20 महीने बाद शनिवार को सफाई की जा रही है। वहीं मस्जिद में प्रवेश करने से पहले सफाई कर्मचारियों की पहचान की जांच की गई।

ये भी पढ़ें-Supreme Court on Gyanvapi Tank : SC ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद पानी के टैंक की सफाई का दिया आदेश

मछलियों को गंगा में प्रवाहित करने की मांग

वहीं हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने डीएम से कहा कि टैंक की मछलियां भगवान की हैं। उन्हें गंगा में प्रवाहित कर दिया जाए।जिस पर डीएम ने कहा कि टैंक में मिलने वाली मछलियों पर मुस्लिम पक्ष का दावा है। उनका कहना है कि जो मछलियां जीवित निकलेंगी, वह उन्हें सौंपी जाएं।