ED Action on Ration Scam: राशन घोटाला मामले में तृणमूल नेता शंकर आद्या गिरफ्तार, ईडी आज कोर्ट में करेगी पेश

ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के बनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्य को गिरफ्तार कर लिया है।

ED Action on Ration Scam: राशन घोटाला मामले में  तृणमूल नेता शंकर आद्या गिरफ्तार, ईडी आज कोर्ट में करेगी पेश

ED Action on Ration Scam: पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन घोटाला (Ration Scam) मामले में ईडी ने एक बड़ा कदम उठाया है। ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के बनगांव के पूर्व चेयरमैन (Former Chairman of Bangaon) शंकर आद्या (Shankar Aadhya) को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी शुक्रवार, 5 दिसंबर की रात बनगांव से शंकर आध्य को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए थे।

बता दें कि तलाशी और पूछताछ करने के बाद देर रात ईडी ने राशन घोटाला मामले में शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया। ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उन्हें संदिग्ध लेनदेन और बयानों में विसंगतियों  की वजह से गिरफ्तार किया गया है। 

ईडी आज शंकर आद्या को कोर्ट में करेगी पेश

जानकारी के मुताबिक शनिवार, 6 दिसंबर को केंद्रीय एजेंसी शंकर को कोर्ट में पेश कर अपनी हिरासत में लेने के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है। वहीं अपनी गिरफ्तारी के बाद शंकर ने केंद्रीय एजेंसी की जांच में पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही है। 

गिरफ्तारी के दौरान ईडी को करना पड़ा था विरोध का सामना 

ईडी जब शंकर को गिरफ्तार करने के लिए उसके बनगांव स्थित घर पहुंची तो ईडी को विरोध का सामना करना पड़ा तो वहीं विरोध कर रही महिलाओं द्वारा ईडी के साथ चल रहे केंद्रीय बल की गाड़ी पर  ईंटें फेंकी गईं। वहीं ईडी और केंद्रीय बलों पर आरोप लगाया गया कि लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने लाठीचार्ज किया।

लेन-देन संबंधी जानकारी संदिग्ध 

ईडी सूत्रों के मुताबिक, शंकर के ससुराल में तलाशी के बाद करीब साढ़े आठ लाख रुपये बरामद किये गए। वहीं लेनदेन के संबंध में जो भी जानकारी बताई गई वो संदिग्ध है। साथ ही ईडी ने डीजीपी और एसपी बशीरहाट को हमले के फुटेज के साथ ईमेल भेजकर शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमले के मामले में तीन एफआइआर दर्ज की है।