NEET-UG Row: नीट मामले में आरोपी का कबूलनामा, बताया कितना बड़ा है पेपर लीक नेटवर्क

NEET-UG Row: नीट यूजी एग्जाम 2024 मामले में बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के एक छात्र ने नीट पेपर लीक की बात कबूल ली है। पटना पुलिस को दिए अपने हलफनामे में उसने बताया कि कैसे उसे नीट एग्जाम 2024 से एक दिन पहले सारे सवाल रटवाए गए थे और वही अगले दिन नीट परीक्षा में मिले क्वेश्चन पेपर से मैच हो गए।

NEET-UG Row: नीट मामले में आरोपी का कबूलनामा, बताया कितना बड़ा है पेपर लीक नेटवर्क

NEET UG Row: नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद से ही घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है, दरअसल पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर सिकंदर यदुवेन्दू को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कुछ कैंडिडेट्स को भी गिरफ्तार किया है जिनमें से एक उसका भतीजा अनुराग यादव है। पूछताछ में अब अनुराग ने कबूल कर लिया है कि उसे एग्जाम से एक रात पहले क्वेश्चन पेपर मिल गया था, साथ ही उसने ये भी बताया कि जो पेपर उसे मिला था उसमें ठीक वही सवाल आए थे जो उसने एक रात पहले याद किए थे। 

क्या खुलासे किए अनुराग ने 

'मैं कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि कोटा से वापस आ जाओ। नीट एग्जाम की सेटिंग हो गई है। मैं कोटा से वापस आ गया। मेरे फूफा 4 मई की रात मुझे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया। जहां मुझे नीट एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दिए गए और उसी रात मुझे उसे रटवाया भी गया। मेरा नीट एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल था। मैं परीक्षा देने गया तो जो क्वेश्चन पेपर मुझे रटवाया गया था, ठीक वही सवाल परीक्षा में मिल गए। लेकिन तभी एग्जाम के बाद अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं।' 

क्या बोला सिकंदर यादवेन्दु

इस पूरे मामले में सिकंदर यादवेन्दु से भी पूछताछ की गई जिसपर उसने कहा कि नीट एग्जाम से पहले वो दो लड़कों नीतीश कुमार और अमित आनंद से मिला था। उन दोनों ने बताय कि वो नीट, BPSC, UPSC जैसे एग्जाम्स के पेपर लीक करवाते हैं। इसके लिए वो स्टूडेंट्स से 30 से 32 लाख रुपये तक लेते हैं। दोनों की बातें सुनने के बाद सिकंदर ने उनसे पूछा कि उसके पास भी कुछ स्टूडेंट्स हैं क्या वो उन्हें भी पेपर पास करवा देंगे। जिसपर नीतीश और अमित ने हामी भर दी और यहीं से इस पूरे मामले को अंजाम देने की शुरुआत हुई। 

क्या नीट होगा कैंसिल?

यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल होने के बाद अब नीट एग्जाम को भी कैंसिल करने की मांग तेज हो रही है। वहीं, जिस तरह से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, सरकार और सुप्रीम कोर्ट NTA पर सख्त हो रहे हैं, जिसे देख कर लग रहा है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द हो सकती है। लगातार नीट एग्जाम कैंसिल करने की मांग वाली नई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो रही हैं। नीट पेपर लीक और परीक्षा रद्द समेत तमाम याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को सुनवाई करने वाला है।